Bihar News: सम्राट चौधरी के यहां रहता है रे.@@##, पटना पुलिस का विवादित वीडियो वायरल! 10 गुना जुर्माना भी मांगा
Bihar News: पटना पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सम्राट चौधरी का नाम लेकर एक युवक एक शख्स को धमकाता नजर आ रहा है। खुद को एंट्री बीजेपी बताते हुए युवक को धमका भी रहा है।
Bihar News: पटना पुलिस का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स खुद को एंटी बीजेपी बताते हुए एक युवक को थप्पड़ मार रहा है। साथ ही उसके साथ गाली गलौज भी कर रहा है। प्लायर्स लेकर युवक की उंगली काटने की कोशश करता दिख रहा है। इस दौरान वो युवक से ये भी पूछ रहा है तू सम्राट चौधरी के घर रहता है रे...। वहीं युवक इस दौरान गिड़गिड़ाता हुआ दिख रहा है। वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि News4Nation इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल, वीडियो में बिहार के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी का नाम लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है वीडियो में एक सादी ड्रेस में ब्लेजर पहने व्यक्ति युवक को थप्पड़ मारते और गालियां देते हुए दिखाई दे रहा है। पिटाई के दौरान वह कहता सुनाई देता है कि, कहां रहता है रे..."तू सम्राट चौधरी के यहां रहता है रे… हम तो खुद एंटी बीजेपी हैं।" वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि युवक को पीटने वाला शख्स पटना पुलिस का जवान है। यह घटना पटना के किसी इलाके की बताई जा रही है।
54 सेकेंड के वीडियो में क्या दिखा
54 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में आरोपी युवक को थप्पड़ मारता है और धमकाता है कि अगर हाथ में चोट लगी तो और मारेगा। इसके बाद वह जोरदार तमाचा लगाता है। वीडियो में पुलिस की वर्दी में कुछ लोग बैठे दिख रहे हैं, जो पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बने रहते हैं। पीड़ित युवक हाथ जोड़कर खड़ा नजर आता है और उसके हाथ में एक पेन है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह कोई आम नागरिक या छात्र हो सकता है।
उंगली काटने की धमकी
वीडियो के आगे आरोपी के मोबाइल पर कॉल आता है। कॉल के दौरान युवक हाथ जोड़कर रोता रहता है। इसी बीच कमरे में मौजूद एक अन्य व्यक्ति आरोपी को बिजली के तार काटने वाला कटर देता है। आरोपी युवक के हाथ में कटर थमाकर उंगली काटने की धमकी देता है युवक इस दौरान गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है और कह रहा है कि मेरी लाइफ खराब हो जाएगी। युवक बार-बार कहता है कि वह फाइन भर देगा, लेकिन “10 गुना फाइन” नहीं भर पाएगा। जवाब में दूसरा शख्स धमकाते हुए कहता है कि "10 गुना ही भरेगा, इसलिए तेरा वीडियो बन गया है।
कंकड़बाग मॉल का बताया जा रहा वीडियो
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी समर्थकों में आक्रोश है और कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कंकड़बाग इलाके के एक मॉल का है। हालांकि शनिवार को कंकड़बाग थाना पुलिस जांच के लिए मॉल पहुंची, लेकिन वीडियो में दिख रहे लोग वहां नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस लौट गई। फिलहाल वीडियो की प्रामाणिकता और स्थान की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।