Bihar News : कई कार्यक्रमों में सीएम नीतीश का इन्तजार करते रहे अधिकारी और आम लोग, अचानक रद्द हुए प्रोग्राम, जानिए वजह
Bihar News : सीएम नीतीश के कई कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिए गए, जिससे अधिकारी और आम लोग कार्यक्रम स्थल पर उनका इन्तजार करते रह गए. जानिए क्या वजह

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब हो गई है। सूत्रों के अनुसार वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सीएम नीतीश को रविवार को पटना में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन करना था। यहां तक की तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन अंतिम समय में उनके तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए गए ।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसे लेकर कहा गया कि अपरिहार्य कारणों से आज के कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत नासाज हो गई है जिस कारण वे आराम कर रहे हैं। यही वजह है कि रविवार को उनके पूर्व निर्धारित तमाम कार्यक्रमों को अंतिम समय में रद्द करना पड़ा।
हालांकि सीएम नीतीश 2 दिन पहले ही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आए थे। तब उनके साथ गया और मोकामा में कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उसके बाद शनिवार को भी सीएम नीतीश ने पटना में गंगा नदी पर बने 6 लेन के पुल का शुभारंभ किया था। साथ ही कई अन्य सरकारी कार्यक्रमों में सक्रिय दिखे थे। रविवार को भी उनके पहले से तमाम कार्यक्रम निर्धारित थे। लेकिन अंतिम समय में उनके कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा। इसे लेकर सूत्रों का कहना है कि उनकी तबीयत खराब चल रही है।
सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर अक्सर ही उनके विरोधी नेताओं की ओर से भी कई किस्म के कथित दावे किए जाते हैं। हालांकि न्यूज़4नेशन उनके स्वास्थ्य खराब होने की पुष्टि नहीं करता है।
प्रियदर्शन की रिपोर्ट