पटना पुलिस को मिली सफलता होटल मालिक शकील हत्याकांड में शामिल शूटर को लगभग 11 माह बाद दबोचा

Patna Crime: राजधानी पटना के सबसे व्यस्ततम इलाके में शुमार पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरियापुर केकुतुबुद्दीन लेन में रविवार 20 अक्टूबर 2024 को हत्या की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. पटना जंक्शन स्थित भोजनालय होटल के मालिक शकील मलिक उर्फ शकील अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने शकील को ताबड़तोड़ 5 गोली मारी और फरार हो गए. इस हत्याकांड में पुलिस ने लगभग एक साल के बाद हत्याकांड में शामिल शूटर मनीष वर्मा उर्फ मनीष पगला को धर दबोचा है.
लगभग 11 माह से पुलिस लगातार इस हत्याकांड में शामिल शूटरों की तलश में है. इसी बिच पुलिस को अपने सूत्रों से जानकारी मिली की मालिक शकील मलिक उर्फ शकील अहमद की गोली मार कर हत्या को अंजाम देने वाला मनीष पगला मरीन ड्राइव इलाके में अपने साथियों से मिलने पहुचेने वाला है. मिली सुचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर मरीन ड्राइव इलाके से हुई शूटर पगला को धर दबोचा और थाने ले आई है.
पटना से अनिल की रिपोर्ट