BiG Breaking। पटना पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता,छात्र नेता को दबोचा,होगा बड़ा खुलासा
Patna Crime: एएन कॉलेज छात्रसंघ का महासचिव रह चुके तथा वर्तमान में पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष और समता सैनिक दल का प्रदेश उपाध्यक्ष बताने वाले रिपु सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।..

Patna Crime: राजधानी पटना में छात्र राजनीति का चर्चित चेहरा और दो बार एएन कॉलेज छात्रसंघ का महासचिव रह चुके तथा वर्तमान में पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष और समता सैनिक दल का प्रदेश उपाध्यक्ष बताने वाले रिपु सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह गिरफ्तारी बेहद सटीक और गुप्त रणनीति के तहत अंजाम दी गई, जिससे छात्र राजनीति से लेकर पुलिस प्रशासन तक हलचल मच गई है।पुलिस ने रिपु सिंह को एक विशेष सूचना के आधार पर हिरासत में लिया।
गिरफ्तारी के बाद उसे उसके घर और अन्य संभावित ठिकानों पर ले जाकर सघन तलाशी भी की गई।तलाशी अभियान में क्या-क्या बरामद हुआ है, इसको लेकर फिलहाल पुलिस की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, रिपु सिंह पूर्व में भी जेल जा चुका है।उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच जारी है।हालिया गिरफ्तारी के पीछे किस मामले में कार्रवाई की गई है, इसका खुलासा पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा।
रिपु सिंह छात्र राजनीति में एक जाने-पहचाने चेहरे के तौर पर उभरा है।वह एएन कॉलेज पटना से दो बार महासचिव चुना गया था और फिलहाल पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय छात्रसंघ का अध्यक्ष है।इसके साथ ही वह खुद को समता सैनिक दल का प्रदेश उपाध्यक्ष भी बताता है।
इस सफलता और छात्र नेता की गिरफ्तारी के बाबत जल्द ही पटना पुलिस द्वारा प्रेस वार्ता के जरिए विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी
रिपोर्ट-कुलदीप भारद्वाज