Bihar News: बिहार में थाने परिसर से चोरी हुई लग्जरी गाड़ी को पुलिस ने अब बरामद कर लिया है। इस मामले में बड़ी बात यह थी कि यह लग्जरी गाड़ी कोई आम वाहन नहीं बल्कि शराब से लदी हुई वाहन थी जो थाने से चोरी हो गई थी। दरअसल, कंकड़बाग पुलिस ने शराब तस्कर द्वारा चोरी की गई लग्जरी एसयूवी को धनरुआ इलाके से बरामद कर लिया है। घटना के छह दिन बाद गाड़ी मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली। शराब तस्कर थाना परिसर से जब्त वाहन लेकर फरार हो गया था।
कैसे हुई गाड़ी की चोरी?
बीते रविवार दोपहर, कंकड़बाग पुलिस को इंदिरा नगर इलाके में शराब से लदी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खड़ी होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया और तलाशी में 118 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब उत्तर प्रदेश में निर्मित थी। जांच में पता चला कि यह झारखंड नंबर की गाड़ी इंदिरा नगर निवासी शराब तस्कर राहुल यादव की है। पुलिस ने गाड़ी को कंकड़बाग थाने के नवनिर्मित परिसर में खड़ा कर दिया था। लेकिन रात में ही तस्कर राहुल यादव थाना परिसर में घुसकर जब्त गाड़ी लेकर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
गाड़ी चोरी होने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के जरिए वाहन का पता लगाने की कोशिश शुरू की। इसी दौरान धनरुआ इलाके में एसयूवी की लोकेशन मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां छापेमारी कर गाड़ी बरामद कर ली और कंकड़बाग थाना ले आई। कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया कि शराब तस्कर राहुल यादव की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।