Bihar Politics: विधायक तेज प्रताप यादव का होली समारोह में पुलिसकर्मी को ठुमके लगवाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. तेज प्रताप यादव के कहने पर वर्दी में ठुमका लगाने वाले पुलिसकर्मी पर गाज गिरी है.तो तेजप्रताप यादव द्वारा एक पुलिसकर्मी को वर्दी में नृत्य करने के लिए मजबूर करने और निलंबन की धमकी देने का मामला में एक तरफ, एनडीए के नेताओं ने उन पर निशाना साधा है। तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी एनडीए नेताओं पर करारा हमला किया है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके विपक्ष पर पलटवार किया है।
रोहिणी ने सोशल साइट के एक्स प्लेटफार्म पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि 'खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा - कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ?;
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चिराग होली के मौके पर सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं,शेयर करते हुए तेजप्रताप यादव के बॉर्डीगार्ड के पुलिस लाइन बुलाने पर कड़ा प्रहार करते हुए आगे लिखा है कि .. अजब दस्तूर, विरोधाभासी चरित्र है भाजपा , उसके गठबंधन के साथियों और भाजपा की पोसुआ मीडिया का " खुद ( अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल - पीला !!"
बता दें तेज प्रताप यादव के निर्देश पर वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई । पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने उस पुलिसकर्मी को, जो विधायक की सुरक्षा में तैनात था, हटा दिया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि "सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विधायक तेज प्रताप यादव के कहने पर अंगरक्षक दीपक कुमार का डांस करने और सार्वजनिक स्थान पर वर्दी में नाचने की जानकारी मिलने पर, उन्हें पुलिस केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके स्थान पर अन्य सिपाही को तैनात करने का आदेश दिया गया है।" इस मामले के बढ़ते विवाद पर तेज प्रताप यादव ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है।