Bihar News: पटना में भारी बवाल, प्रदर्शनकारी ने DSP का कॉलर पकड़कर....जमकर हुआ लाठीचार्ज
Bihar News: राजधानी पटना में आज भारी बवाल देखने को मिला। जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डीएसी का कॉलर पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठीचार्ज किया।

Bihar News: राजधानी पटना में आज भारी बवाल देखने को मिल रहा है। पीडीएस डीलर्स जमकर हंगामा कर रहे है। पीडीएस डीलर्स ने DSP लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद का कॉलर पकड़कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प देखने को मिली। दरअसल, जन वितरण प्रणाली को बचाने और विक्रेताओं को नियमित करने की मांग को लेकर राज्यभर से आए हजारों फेयर प्राइस डीलर्स पटना की सड़कों पर उतर आए हैं।
पदयात्रा कर रहे थे पीडीएस डीलर्स
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले यह पदयात्रा 9 अगस्त को पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम, भितिहरवा से शुरू हुई थी और अब गांधी मैदान होते हुए डाकबंगला चौराहे तक पहुंच गई है। विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें कई बार आश्वासन दिया, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया।
अपनी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
उनकी प्रमुख मांग है कि जन वितरण प्रणाली से जुड़े सभी विक्रेताओं को नियमित किया जाए और उन्हें निश्चित वेतनमान दिया जाए, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित हो सके। एसोसिएशन के प्रवक्ता शशि कांत ने कहा कि सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है। वर्षों से आंदोलन और वार्ता के बावजूद सिर्फ आश्वासन मिला है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
प्रदर्शनकारियों का भारी बवाल
दरअसल, शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान जेपी गोलंबर से अपनी मांगों को लेकर निकले फेयर प्राइस डीलरों की पदयात्रा डाक बंगला चौराहा पहुंचते ही बेकाबू हो गई। प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन रोकने के दौरान पुलिस और डीलरों के बीच टकराव हो गया। आरोप है कि डीलरों ने पुलिस पर पथराव किया और मौके पर मौजूद विधि-व्यवस्था संधारण डीएसपी का कॉलर पकड़कर मारपीट कर दी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया।
कई लोग हिरासत में
गौरतलब हो कि, फेयर प्राइस डीलर वेतनमान वृद्धि, नियमितीकरण और अनुकंपा बहाली में उम्र सीमा समाप्त करने जैसी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। पदयात्रा का पटना में समापन होना था और इसके बाद गांधी मैदान से गर्दनीबाग तक मार्च निकाले जाने की योजना थी। लेकिन डाक बंगला चौराहा पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। कोतवाली डीएसपी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ हाथापाई की, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट