Bihar Politics: चुनाव से पहले जनता का लेखा-जोखा, जदयू विधायक काशुरू हुआ विरोध, सकरा वीडियो वायरल

Bihar Politics:पिछले पांच सालों में विधायक द्वारा कोई ठोस विकास कार्य नहीं किया गया।युवक ने वीडियो में कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक जी क्षेत्र की जनता को भूल गए

Bihar Politics: चुनाव से पहले जनता का लेखा-जोखा, जदयू विधायक
चुनाव से पहले जनता का लेखा-जोखा, जदयू विधायक काशुरू हुआ विरोध- फोटो : NEWS 4 NATION

Bihar Politics:विधानसभा चुनाव से पहले जहां सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं जनता ने भी नेताओं से पांच साल का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है।

इन दिनों कई विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। जनता से मेलजोल बढ़ाने की कोशिश भी हो रही है। लेकिन अब जनता पहले जैसी नहीं रही। अब लोग जागरूक हैं और खुलकर सवाल पूछ रहे हैं।

इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक ने जदयू विधायक अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बता दें कि  पिछले विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर जिले से जदयू के टिकट पर केवल अशोक चौधरी ही जीत पाए थे। लेकिन वायरल वीडियो में युवक का आरोप है कि पिछले पांच सालों में विधायक द्वारा कोई ठोस विकास कार्य नहीं किया गया।

युवक ने वीडियो में कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक जी क्षेत्र की जनता को भूल गए। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन यह वीडियो अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। चुनावी माहौल में जनता द्वारा इस तरह सवाल उठाना साफ संकेत दे रहा है कि इस बार लोग केवल वादों पर नहीं, बल्कि काम के आधार पर वोट देने का मन बना चुके हैं।

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा