Patna-Purnia Expressway:पटना से पूर्णिया का सफर सिर्फ 3 घंटे में होगा पूरा,120 की स्पीड से दौड़ेंगी गाड़िया, इन 6 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
Patna-Purnia Expressway:एनएचएआई ने पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी करके एक महत्वपूर्ण सूचना दी है। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से पटना से पूर्णिया तक यात्रा लगभग 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

Patna-Purnia Expressway:पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। यह एक्सप्रेसवे पटना से पूर्णिया के बीच की यात्रा को केवल तीन घंटे में पूरा करने की सुविधा प्रदान करेगा, जबकि वर्तमान में इस दूरी को तय करने में लगभग सात से आठ घंटे लगते हैं।
यह एक्सप्रेसवे कुल 281.95 किलोमीटर लंबा होगा। इसका प्रारंभ वैशाली के मीरनगर से होगा और यह समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा जिलों से गुजरते हुए पूर्णिया के चंद भट्ठी तक पहुंचेगा.इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुल 3381.2 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसमें छह जिलों के 29 प्रखंडों के 250 से अधिक गांव शामिल हैं.
एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत लगभग ₹18,042 करोड़ है1. इसमें 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 11 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी), और कई इंटरचेंज एवं अंडरपास का निर्माण किया जाएगा.यह एक्सप्रेसवे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी राहत प्रदान करेगा। दरभंगा, सहरसा, समस्तीपुर और मधेपुरा जैसे जिले जो अक्सर बाढ़ से प्रभावित होते हैं, इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से बेहतर संपर्कता प्राप्त करेंगे.इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटे होगी। इससे यात्रियों को कम समय में अधिक दूरी तय करने में मदद मिलेगी.