LATEST NEWS

Patna Ring Road: पटना में रिंग रोड, इन गांव के 186 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, DM अधिकारियों सहित निरीक्षण करने पहुंचे

Patna Ring Road: शेरपुर से कन्हौली के बीच पटना रिंग रोड के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य एनएचएआई से प्रस्ताव मिलने के बाद शुरू होगा।

Patna Ring Road
Patna Ring Road - फोटो : social media

Patna Ring Road:  पटना में रिंग रोड निर्माण का काम तेज हो गया। रिंग रोड के लिए 186 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। दरअसल, शेरपुर से कन्हौली के बीच पटना रिंग रोड के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य एनएचएआई से प्रस्ताव मिलने के बाद शुरू होगा। जिला प्रशासन ने रिंग रोड के लिए आवश्यक भूमि का चयन कर लिया है। बीते दिन डीएम अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे। 

ग्रीनफील्ड फोरलेन रिंग रोड का निर्माण

जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना के लिए लगभग 186 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, एनएचएआई से प्रस्ताव मिलते ही जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत नोटिफिकेशन जारी करेगा। शेरपुर से कन्हौली के बीच करीब 9 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड फोरलेन रिंग रोड बनाई जाएगी। इसके लिए मनेर और बिहटा अंचल में भूमि अधिग्रहण की योजना है।

12 गांवों में होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

सूत्रों के अनुसार, रिंग रोड के निर्माण के लिए मनेर और बिहटा अंचल के 12 गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। बिहटा अंचल से लगभग 79 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जाएगी। इसमें वाजीदपुर, पैनाल, कन्हौली, परखोतिमपुर कोठी, मुस्तफापुर और हीरामनपुर गांव शामिल हैं। मनेर अंचल से करीब 107 एकड़ भूमि अधिग्रहण होगी। इसमें मुस्तफापुर मौली, रसूलपुर बिजैगोपाल, हरशंकरपुर नरहन्ना, रसूलपुर बिजैगोपाल मिलकी, बलुआ और संतर गांव शामिल हैं। जानकारी अनुसार जिला प्रशासन की एक्सपर्ट कमेटी ने ग्रीनफील्ड में रिंग रोड के लिए भूमि चिह्नित करके उसका विवरण एनएचएआई को सौंप दिया है।

पाटलि बस स्टैंड भी बनेगा

रिंग रोड के साथ ही पाटलि बस स्टैंड का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भूमि अधिग्रहण के लिए एनएचएआई के प्रस्ताव का इंतजार है। प्रस्ताव मिलने के बाद जिला प्रशासन पटना रिंग रोड के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराएगा।

Editor's Picks