पटना DM का नया आदेश: स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, जानें बड़ी कक्षाओं के लिए क्या है नया टाइम टेबल

पटना के जिलाधिकारी (DM) डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने शनिवार को नया आदेश जारी करते हुए जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 8 जनवरी 2026 तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

पटना DM का नया आदेश: स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, जानें बड़ी कक्षा

Patna - बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। पटना के जिलाधिकारी (DM) डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने शनिवार को नया आदेश जारी करते हुए जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर जनवरी 2026 तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

छोटे बच्चों के लिए पूर्ण अवकाश

भीषण ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार, पटना जिले के सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त, सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) और आंगनबाड़ी केंद्र अब 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। इससे पहले जिला प्रशासन ने केवल 5वीं तक के स्कूलों को ही बंद करने का आदेश दिया था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का बदला समय

बड़ी कक्षाओं (कक्षा 8 से ऊपर) के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद नहीं रहेंगे, लेकिन उनके समय में फेरबदल किया गया है। अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच ही संचालित की जा सकेंगी। सुबह की पाली में लगने वाली क्लास को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

बोर्ड परीक्षाओं और विशेष कक्षाओं को छूट

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली विशेष कक्षाओं पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। स्कूल प्रबंधन को इन विशेष कक्षाओं के संचालन के दौरान ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

कल से प्रभावी होगा नया आदेश

जिलाधिकारी द्वारा जारी यह आदेश 04 जनवरी 2026 (रविवार) से लागू होकर 08 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।