पटना में ठंड का असर: नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद, डीएम का आदेश

Patna Schools closed
Patna Schools closed- फोटो : news4nation

Patna School  closed : पटना जिले में लगातार बढ़ती ठंड और अत्यधिक कम तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से कक्षा 5 वीं  तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 13 जनवरी 2026 तक रोक लगा दी गई है। इस संबंध में रविवार को पटना डीएम तथा जिला दंडाधिकारी पटना डॉ त्यागराजन एसएम  ने आधिकारिक आदेश जारी किया है।


जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत यह निर्णय लिया गया है।


आदेश के अनुसार, पटना जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में नर्सरी से कक्षा  5 वीं तक की पढ़ाई 13 जनवरी तक स्थगित रहेगी। वहीं  ऊपर की कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड एवं बोर्ड स्तर की परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

यह आदेश 12 जनवरी 2026 से लागू होकर 13 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और मौसम की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें।