Patna traffic police - ड्यूटी से गायब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर एसपी लोहान की गिरी गाज, एक एएसआई निलंबित, 10 की कट गई सैलरी

Patna traffic police - ड्यूटी से गायब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर एसपी अपराजित लोहान ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एक एएसआई को निलंबित कर दिया, साथ ही दूसरे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।

 Patna traffic police - ड्यूटी से गायब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों

Patna - त्योहारों को देखते हुए पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। खुद ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान एक सप्ताह से सभी ट्रैफिक पोस्ट का निरीक्षण कर रहे हैं। जहां ट्रैफिक पोस्ट की स्थिति देख हैरान हो गए। निरीक्षण के दौरान कई पुलिसकर्मी ड्यूटी  से   गायब मिले। जिन पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

गुरुवार को उन्होंने गैरहाजिर पाए जाने पर एक एएसआई को निलंबित कर दिया, जबकि तीन पदाधिकारियों और सात पुलिसकर्मियों का वेतन धारित करते हुए “नो वर्क, नो पे” के आधार पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यातायात व्यवस्था की गंभीरता को देखते हुए यातायात एसपी औचक निरीक्षण अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में बुधवार और गुरुवार को उन्होंने संबंधित पुलिस उपाधीक्षक और ओपी प्रभारियों के साथ कई प्रमुख यातायात पोस्टों का भ्रमण किया।

निरीक्षण के दौरान बोरिंग रोड चौराहा, आईटी गोलंबर, बोरिंग कैनाल रोड, राजपुर पुल, सर्कुलर गोलंबर, राजेंद्र चौक, चिड़ियाघर गेट नंबर-2, चितकोहरा गोलंबर, एयरपोर्ट गेट और पुनाइचक सहित कई स्थानों का जायजा लिया गया।

एसपी यातायात ने स्पष्ट किया कि जनता की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में लापरवाही कतई स्वीकार्य नहीं है और यह निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा।