Patna Mini Gun Factory: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई! फतुहां में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

Patna Mini Gun Factory: पटना पुलिस ने फतुहां थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। छापेमारी में 6 कट्टा, 9 कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए, 6 आरोपी गिरफ्तार।

Patna Mini Gun Factory
अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ - फोटो : NEW4NATION

Patna Mini Gun Factory: पटना पुलिस का अपराध और अपराधियों पर नकेल कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पटना पुलिस आगामी चुनाव और पर्व त्योहारों को लेकर लगातार अपराधियों की धर पकड़ में लगी है साथ ही अपराधियों के हथियार सप्लाई चेन को ध्वस्त करने की करवाई जारी है। पटना पुलिस ने फतुहां थाना क्षेत्र में चलाई जा रही वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। इस कार्रवाई में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। 

मिनी गन फैक्ट्री की जानकारी

मिनी गन फैक्ट्री की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी का तक शर्मा ने बताया कि फतवा थाना क्षेत्र में चलाई जा रहे आगामी पर्व त्योहार को लेकर सगन वाहन जांच अभियान के तहत एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई जिस दौरान उनके पास से एक कट्ठा और कारतूस को बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने बताया कि वह किसी दूत की वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।

पुलिस की सख्ती से पूछताछ

पुलिस की सख्ती से पूछताछ में हथियार मुहैया कराने वाले की जानकारी गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को दी जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर खुसरूपुर थाना क्षेत्र बैकटपुर में छापेमारी की गई। जहां हथियारों का अवैध निर्माण किए जाने का खुलासा हुआ । पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में 6 कट्टा 9 जिंदा कारतूस और निर्माण के उपकरण बरामद किए हैं। इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

विशेष वाहन चेकिंग में पकड़ाए

24 सितंबर 2025 को पटना जिले के फतुहां थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-31 पर विशेष वाहन चेकिंग चल रही थी। इस दौरान पुलिस ने R-15 मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया।गिरफ्तार अपराधी सचिन कुमार, पिता बिरेंद्र राय, निवासी सुंदरपुर कला दियारा, थाना सलीमपुरा,अंकित कुमार, पिता जितेंद्र कुमार, निवासी ललुआडीह, थाना तेलमर, जिला नालंदा। शशि कुमार उर्फ छोटे पासवान, पिता धर्मेंद्र पासवान, निवासी बेकटपुर, थाना खुशरूपुर।तलाशी के दौरान सचिन कुमार से एक देशी कट्टा और ₹3,050 नकद बरामद हुए। पूछताछ में शशि कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ये हथियार मनीष कुमार और सौरभ कुमार से खरीदे गए थे, जिनका इस्तेमाल NH-31 पर राहगीरों को डराकर लूटपाट के लिए किया जाता था।पटना एसएसपी ने बताया कि छापेमारी में 6 देशी कट्टा

09 जिंदा कारतूस

04 अधबने बैरल

04 अधबने ट्रिगर

01 अधबना बट बॉडी

हथियार बनाने के 50 से अधिक उपकरण (छेनी, हथौड़ा, रिंच आदि)

05 मोबाइल फोन

R-15 मोटरसाइकिल

पुलिस की सख्ती जारी

दरअसल संजय शर्मा वैशाली में मिनी गन फैक्ट्री चलाने के दौरान पुलिस की छापेमारी में फरार हो गया और पटना के ख़ुशरूपुर में अपराधियों को  हथियार सप्लाई अपने द्वारा निर्मित हथियारों को बेच रहा था ।लगभग 6 महीने से पटना में मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था ।पुलिस इसके द्वारा सप्लाई किए गए हथियारों और अपराधियों की लिस्ट तैयार कर रही है ।पटना एसएसपी ने कहा कि ये अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर है कई जिलों में हथियारों की सप्लाई कर चुका है ।गौरतलब हो कि हाल के दिनो मे हथियारों के ऐसे कई सप्लाई चेन को पटना पुलिस ने ध्वस्त किया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट