Patna Traffic: पटनावासियों सावधान! प्रकाशोत्सव को लेकर 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक ट्रैफिक में हुआ बदलाव, जानें किस रूट पर रोक लगेगी

Patna Traffic: पटना साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव समारोह की तैयारियां पूरी शिद्दत से शुरू हो गई हैं।

Patna Traffic Alert
प्रकाशोत्सव में ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा का खास इंतज़ाम- फोटो : social Media

Patna Traffic: पटना साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव समारोह की तैयारियां पूरी शिद्दत से शुरू हो गई हैं। देश-विदेश से हजारों सिख श्रद्धालु इस भव्य आयोजन में शरीक होंगे। इसे देखते हुए पटना नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। इस दौरान नगर कीर्तन और श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

24 दिसंबर की मध्यरात्रि से 28 दिसंबर की मध्यरात्रि तक पटना सिटी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के भारी और व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दीदारगंज की ओर से आने वाले ट्रक और ट्रैक्टर पश्चिम दिशा में अशोक राजपथ पर नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन अब न्यू बाईपास के रास्ते परिचालित होंगे। हालांकि, बाजार समिति में आवश्यक वस्तुएं लाने वाले वाहनों को रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी गई है।

25 दिसंबर की सुबह 4 बजे से 27 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक गायघाट से पूरब दरवाजा तक अशोक राजपथ पर ऑटो और छोटे व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इन वाहनों को नवाब बहादुर रोड, सुदर्शन पथ और तुलसी मंडी के रास्ते अगमकुआं आरओबी होते हुए पटना साहिब जाने की अनुमति होगी।

25 दिसंबर की मध्यरात्रि से 28 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक पश्चिम दरवाजा से पूरब दरवाजा तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। पूरब दिशा से आने वाले वाहनों को मोर्चा रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।

26 दिसंबर को नगर कीर्तन के अवसर पर सुबह 4 बजे से मध्यरात्रि तक गायघाट से दीदारगंज तक अशोक राजपथ पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान पटना सिटी जाने वाले वाहन नवाब बहादुर रोड और सुदर्शन पथ होते हुए चौक शिकारपुर आरओबी की ओर जाएंगे।

एमरजेंसी में मरीज और आपात सेवाओं के लिए अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। पीएमसीएच के लिए कंगनघाट से जेपी गंगा पथ का उपयोग और एनएमसीएच के लिए गायघाट से डंका इमली मार्ग तय किया गया है। प्रकाशोत्सव के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए बाजार समिति, दीदारगंज, मंगल तालाब चौक और कंगनघाट चौक थाना क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा और शहर में यातायात सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने हर पहलू पर कड़ी तैयारी कर ली है।