पटना में आज कई रूट रहेंगे बंद,आज इन इलाकों में नहीं चलेंगी गाड़ियां, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
Patna Traffic:पटना में आम लोगों की आवाजाही को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है।
Patna Traffic:पटना में आम लोगों की आवाजाही को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के भव्य रोड शो को देखते हुए पटना शहर में मंगलवार को यातायात व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। सियासी जोश और संगठनात्मक ताक़त के प्रदर्शन के बीच आम लोगों की आवाजाही को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इस दौरान पटना एयरपोर्ट से नेहरू पथ होते हुए वीरचंद पटेल पथ तक रोड शो के रूट पर आम वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि मानवीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन, एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन और न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
यातायात विभाग के मुताबिक, डीटीओ कार्यालय से दक्षिण की ओर आने वाले वाहन डीटीओ दफ्तर टमटम पड़ाव फुलवारी शरीफ होते हुए जा सकेंगे, जबकि उत्तर की ओर जाने वाले वाहन डीटीओ कार्यालय से जगदेव पथ की ओर मोड़े जाएंगे। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक किसी भी तरह की पार्किंग पर सख्त पाबंदी रहेगी। एयरपोर्ट पर वीवीआईपी को रिसीव करने आने वाले वाहनों को बाहरी पार्किंग में ही खड़ा करना होगा। जगदेव पथ और वीरचंद पटेल पथ पर भी पार्किंग पूरी तरह वर्जित रहेगी।
वीरचंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक गोलंबर के नीचे और आरओबी के ऊपर से आयकर गोलंबर तक दोनों फ्लैंक में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके अलावा दोपहर 12 बजे से राजा बाजार फ्लाईओवर पर भी ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। दानापुर से हड़ताली मोड़ की ओर आने वाले वाहन राजा बाजार फ्लाईओवर से नहीं गुजर सकेंगे। नेहरू पथ पर सगुना रोड से आने वाले वाहन दक्षिण की ओर जगदेव पथ, डीटीओ कार्यालय, टमटम पड़ाव और फुलवारी शरीफ के रास्ते जाएंगे।
डाकबंगला और कंकड़बाग की ओर से पश्चिम दिशा में जाने वाले वाहनों के लिए बुद्ध मार्ग, पुलिस लाइन तिराहा, राजापुर पुल, अशोक राजपथ, जीपीओ और आर ब्लॉक आरओबी के जरिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं। वहीं, शेखपुरा से आयकर गोलंबर तक नेहरू पथ की दोनों लेन पूरी तरह बंद रहेंगी, क्योंकि एयरपोर्ट से निकलने वाला रोड शो डुमरा पुलिस चौकी होते हुए इसी मार्ग से गुजरेगा।
यातायात पुलिस ने पटना के आम नागरिकों से अपील की है कि वे शेखपुरा और डुमरा पुलिस चौकी से आयकर गोलंबर तक नेहरू पथ का उपयोग न करें और तय वैकल्पिक मार्गों का सहारा लें, ताकि सियासी कार्यक्रम के बीच शहर की रफ्तार और व्यवस्था दोनों कायम रह सकें।