Patna Petrol Diesel Price: पटना में पेट्रोल-डीजल फिर महंगे, घरेलू बजट पर बढ़ा बोझ
Patna Petrol Diesel Price: पटना में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Patna Petrol Diesel Price: बढ़ती महंगाई के इस दौर में पटना के आम उपभोक्ताओं के लिए आज की सुबह किसी झटके से कम नहीं रही। कारोबार और बजट की जुबान में कहें तो ईंधन के भाव में आया यह मामूली उछाल भी जेब पर सीधा असर डालने वाला है। पटना में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। goodreturns.in के मुताबिक पेट्रोल ₹105.58 प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जो सोमवार को ₹105.23 था। इसी तरह डीजल के दाम भी ₹91.77 से बढ़कर ₹91.82 प्रति लीटर हो गए हैं। आंकड़ों में यह फर्क भले ही छोटा लगे, लेकिन महंगाई की तपिश में झुलस रहे आम आदमी के लिए यह बढ़ोतरी चिंता और बेचैनी बढ़ाने वाली है।
बिजनेस की भाषा में देखें तो पेट्रोल-डीजल के दामों में यह उछाल सीधे तौर पर ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट, लॉजिस्टिक्स और रोजमर्रा की सप्लाई चेन को प्रभावित करता है। खासकर डीजल की कीमतों में इजाफा खेती-किसानी, माल ढुलाई और छोटे कारोबारियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं है, इसके बावजूद टैक्स स्ट्रक्चर और डॉलर-रुपया विनिमय दर की वजह से घरेलू बाजार में कीमतें सीमित दायरे में ऊपर-नीचे हो रही हैं।
भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों, विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और केंद्र-राज्य के टैक्स ढांचे पर निर्भर करते हैं। बीते कुछ दिनों से ग्लोबल मार्केट में स्थिरता बनी हुई है, इसलिए ईंधन दरों में बड़े उछाल के बजाय रोजाना छोटे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि आम उपभोक्ता को हर सुबह नई कीमतों की फिक्र सताने लगी है।
राहत की बात यह है कि घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल सुकून बरकरार है। 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर आज भी ₹942.50 में ही उपलब्ध है, जबकि CNG की कीमत बिहार में ₹84.54 प्रति किलो पर स्थिर बनी हुई है। हालांकि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव ने साफ कर दिया है कि महंगाई की इस मंडी में हर दिन का सौदा आम आदमी के लिए और महंगा साबित हो रहा है।