Bihar News: पटना में स्टंटबाज बाइकर्स हो जाए सावधान! ट्रैफिक पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, इतने युवकों पर लगाया 95 हजार का जुर्माना

Bihar News: पटना में स्टंटबाज बाइकर्स पर सख्त कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 11 बाइकर्स पर 95 हजार का जुर्माना लगाया है।

Patna traffic police
Patna traffic police- फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना में स्टंटबाज बाइकर्स की बढ़ती हरकतें अब आम लोगों और ट्रैफिक पुलिस के लिए गंभीर चुनौती बन गई हैं। बाइकर्स स्टंटबाजी में अपनी जान तो गंवा ही रहे हैं साथ ही दूसरों की मौत की वजह भी बन जा रहे हैं।  वहीं सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की होड़ में नियम तोड़ने वाले युवाओं पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान के नेतृत्व में बीते 15 दिनों से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

40 स्टंटबाजों की पहचान

अभियान के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बाइक स्टंट के वीडियो डालने वालों को चिन्हित किया गया। जिसमें कुल 40 स्टंटबाजों की पहचान की गई। जिनमें से 11 युवकों की पुष्टि हो चुकी है। इन पर यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई की गई है।

11 स्टंटबाजों पर कार्रवाई 

अब तक की कार्रवाई में 11 स्टंटबाजों पर कुल ₹95,000 का जुर्माना लगाया गया। 4 युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है, और 4 बाइकर्स के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने और वाहन पंजीकरण रद्द करने की अनुशंसा डीटीओ को भेजी गई है।

कानून तोड़ने वालों पर सख्त नजर 

ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि पटना ट्रैफिक पुलिस की 'तीसरी आंख' यानी सीसीटीवी कैमरे लगातार सक्रिय हैं और नियम तोड़ने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि वे किसी बाइक स्टंट या खतरनाक ड्राइविंग की जानकारी दें, तो उस पर भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट