PU Students Election: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, जन सुराज ने दिवेश दीनू से समर्थन लिया वापस
PU Students Election: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार जन सुराज ने दिवेश दीनू से समर्थन वापस ले लिया है।

PU Students Election: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 में जन सुराज समर्थित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिवेश दीनू पर गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के अनुसार, दिवेश दीनू ने ABVP के साथ मिलकर चुनावी परिणामों को प्रभावित करने के लिए दबाव, पैसों के लेनदेन और प्रत्याशियों की ख़रीद-फरोख्त की कोशिश की। जन सुराज पार्टी ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को दिवेश दीनू से अपना समर्थन वापस ले लिया। इसके साथ ही, पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से संगठन से निष्कासित कर दिया और अध्यक्ष पद के लिए उनके नामांकन को भी रद्द करने का निर्देश दिया।
जनसुराज ने समर्थन लिया वापस
पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि वह छात्रों के व्यापक हित और ABVP के अनैतिक राजनीतिक हथकंडों के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ी है। इसी के तहत, जन सुराज ने छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए NSUI समर्थित प्रत्याशी मनोरंजन कुमार राजा को बिना शर्त समर्थन देने का निर्णय लिया है। पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं, और इस घटनाक्रम के बाद चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।