Bihar Politics: बिहार में वक्फ ने पकड़ी सियासी रफ्तार, राजद ने सीएम नीतीश के खिलाफ लगाया पोस्टर, कहा- इफ्तार देकर ठग लिया

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एक नया पोस्टर लगाया है, जिसमें उन्हें इफ्तार पार्टी देकर मुस्लिम समुदाय को ठगने का आरोप लगाया गया है।

 RJD Poster
बिहार में वक्फ ने पकड़ी सियासी रफ्तार- फोटो : social Media

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले, राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एक नया पोस्टर लगाया है, जिसमें उन्हें इफ्तार पार्टी देकर मुस्लिम समुदाय को ठगने का आरोप लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है, “तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके… एनआरसी पर हम तुम्हारे साथ नहीं। वक्फ पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे।” यह पोस्टर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाया गया है और इसमें नीतीश कुमार की तस्वीर भी शामिल है.इसमें उन्हें राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के गणवेश में दिखाकर उनकी आलोचना की गई है। राजद नेता आरिफ जिलानी ने सीएम नीतीश कुमार के वक्फ संशोधन विधेयक पर उनके रुख को लेकर यह पोस्टर लगाया है।

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, जिसके चलते राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को तैयार करने में जुटे हुए हैं। आरजेडी ने नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने वाले मुस्लिम संगठनों के समर्थन में यह पोस्टर जारी किया है। इससे यह संकेत मिलता है कि आरजेडी मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रही है, खासकर जब कई मुस्लिम संगठन नीतीश कुमार की नीतियों से असंतुष्ट हैं.

NIHER

नीतीश कुमार ने हाल ही में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई मुस्लिम नेताओं ने भाग लिया। हालांकि, कुछ प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने इस पार्टी का बहिष्कार किया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनके बीच असंतोष बढ़ रहा है। इस संदर्भ में आरजेडी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी इफ्तार पार्टी केवल दिखावा थी और उन्होंने वास्तव में मुस्लिम समुदाय के हितों की अनदेखी की है.

Nsmch

आरजेडी द्वारा लगाए गए इस पोस्टर के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि वे मुस्लिम समुदाय के सच्चे प्रतिनिधि हैं और नीतीश कुमार की सरकार को उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशील नहीं माना जा रहा है।