Bihar LPG Subsidy: रुक सकती है आपकी गैस सब्सिडी, एलपीजी उपभोक्ताओं को सरकार का नया फरमान, जनवरी से पहले करा लें यह काम
Bihar LPG Subsidy: एलपीजी सब्सिडी के खेल में वर्षों से चले आ रहे फर्जीवाड़े और दलालों की सेंधमारी पर अब केंद्र सरकार ने डिजिटल शिकंजा कस दिया है।...
Bihar LPG Subsidy: एलपीजी सब्सिडी के खेल में वर्षों से चले आ रहे फर्जीवाड़े और दलालों की सेंधमारी पर अब केंद्र सरकार ने डिजिटल शिकंजा कस दिया है। सरकार ने बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण और ई-केवाइसी की प्रक्रिया को पूरी तरह आसान, निःशुल्क और ऑनलाइन कर दिया है, ताकि असली उपभोक्ता को हक मिले और फर्जी चेहरे बेनकाब हों।
खासतौर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि अब सब्सिडी की राह आधार से होकर ही गुजरेगी। सरकार ने साफ कर दिया है कि ई-केवाइसी के बिना 300 रुपये की लक्षित सब्सिडी अटक सकती है। नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ता अब किसी एजेंसी या आधार केंद्र के चक्कर काटने को मजबूर नहीं होंगे, बल्कि https://www.pmuy.gov.in/e-kyc.html वेबसाइट पर जाकर या वहां मौजूद क्यूआर कोड स्कैन कर अपने स्मार्टफोन से कुछ ही मिनटों में यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इसके लिए उपभोक्ताओं को अपनी तेल विपणन कंपनी का मोबाइल एप और ‘आधार फेस रीड’ एप डाउनलोड करना होगा। एप में दिए गए निर्देशों के अनुसार फेस स्कैन के जरिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाएगा और बिना किसी शुल्क के ई-केवाइसी पूरी हो जाएगी। सरकार का दावा है कि इस डिजिटल बंदोबस्त से फर्जी कनेक्शन, गलत लाभार्थी और सब्सिडी के नाम पर चल रहे खेल पर सीधा वार होगा। आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन यह तय करेगा कि सरकारी खजाने की रकम सही हाथों तक पहुंचे।
खास बात यह है कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर वित्तीय वर्ष ई-केवाइसी कराना अनिवार्य होगा, तभी 8वीं और 9वीं रिफिल पर मिलने वाली सब्सिडी जारी रहेगी। अगर ई-केवाइसी नहीं हुई तो सब्सिडी पर ताला लगना तय है। इस नई डिजिटल पहल से खासकर ग्रामीण इलाकों, महिलाओं और बुजुर्ग उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, जिन्हें अब लंबी कतारों, खर्च और दलालों से निजात मिलेगी। कुल मिलाकर, सब्सिडी की इस सियासत में आधार अब चौकीदार बनकर खड़ा है, जहां गड़बड़ी करने वालों के लिए जगह दिन-ब-दिन सिमटती जा रही है।