महाकाल गैंग का पर्दाफाश, आर्म्स एवं कारतूस के व्यापार के साथ सोशल मीडिया हथियार प्रदर्शन का शौक, मिला हथियारों का जखीरा

महाकाल गैंग का पर्दाफाश, आर्म्स एवं कारतूस के व्यापार के साथ
जब्त हथियारों के साथ पुलिस- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाकाल गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया  है। बताया गया कि गैंग का मुख्य काम आर्म्स एवं कारतूस का व्यापार करना था। साथ ही इनका एक  बड़ा शौक हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो  पोस्ट करना था। 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बिहटा एवं मनेर थाना क्षेत्र में महाकाल गैंग के सदस्य अवैध तरिके से हथियार तथा कारतूस की तस्करी करते है तथा सोशल मीडिया पर हथियारो के साथ रिल्स बनाकर समाज में भय और दबदबा कायम करते है।

उपरोक्त सूचना के आलोक में नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें DIU टीम, थानाध्यक्ष बिहटा, थानाध्यक्ष IIT अम्हारा एवं अन्य सदस्य शामिल थे।

छापामारी के क्रम में गैंग के सदस्य 1. हरेराम सिंह, पिता-स्व. रामकृपाल सिंह एवं 2. विनीत कुमार, पिता-भूखन सिंह दोनो सा. घोड़ाटाप, थाना-बिहटा, जिला-पटना के घर से भारी मात्रा में हथियार, जिन्दा कारतूस एवं नकद रूपये बरामद कर उक्त दोनो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया।

इस संदर्भ में बिहटा थाना काण्ड सं0-674/25, दिनांक-26.08.25, धारा-25 (1-बी) ए /25(9)/26(ii)/35 शस्त्र अधि० दर्ज कर गिरफ्तार दोनो अपराधकर्मी के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार दोनो अपराधियों के अलावे इस गैंग के सदस्य सोनु कुमार, सुमित कुमार, निरंजन कुमार एवं अभिषेक कुमार है। जिसमें सोनु कुमार एवं सुमीत कुमार को 80 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में बिहटा थाना काण्ड सं0-561/25, दिनांक-13.07.25, धारा-111 भारतीय न्याय संहिता-2023 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधि० में जेल भेजा जा चूका है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नामः -


01. हरेराम सिंह, उम्र-57 वर्ष, पिता-स्व० रामकृपाल सिंह, सा० घोड़ाटाप, थाना-बिहटा, जिला-पटना

02. विनीत कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता-भूखन सिंह, सा०-घोड़ाटाप, थाना-बिहटा, जिला-पटना

> कुल बरामदगीः-

01. राईफल- 02 

02. राईफल जैसा अन्य गन-01

03. रिवॉल्वर-01 

04. 12 बोर का जिंदा कारतूस- 131

05. 315 बोर का जिंदा कारतूस - 80

कुल जिंदा कारतूस-340

06. 7.65 MM का जिंदा कारतूस- 110

0732 बोर का जिन्दा कारतूस-19

08. नकद राशि- 5,07400/- (पाँच लाख सात हजार चार सौ)

09. मोबाईल- 03

10. सिलिंग- 03

11. बट कभर 03 > 

विनीत कुमार का अपराधिक इतिहासः-

01. बिहटा थाना काण्ड सं0-311/23, दिनांक-26.03.23, धारा-399/402, 414 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधि० ।

Reported - Anil  kumar