bihar Election 2025 - मंच तक नहीं पहुंच पाए पवन सिंह, बेकाबू भीड़ के कारण रोड शो के रथ से किया जनता को संबोधित

bihar Election 2025 -  मंच तक नहीं पहुंच पाए पवन सिंह, बेकाब

Purnia - भाजपा के स्टार प्रचारक के चाहनेवाले बिहार में कितने हैं, इसका नजारा पूर्णिया में देखने को मिला। जहां पवन सिंह को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि पवन सिंह को मंच तक भी जाना मुश्किल हो गया और उन्होंने रोड शो के लिए बने रथ से ही लोगों को संबोधित किया।

बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार  पवन सिंह आज पूर्णिया में थे। जहां उनकी दो जनसभा थी। लेकिन भीड़ की वजह से पावर स्टार पवन सिंह रणभूमि मैदान से सभा स्थल तक नहीं पहुंच सके। भारी भीड़ में कारण बीजेपी के प्रत्याशी विजय खेमका को वैन पर ही जाना पड़ा। 

सभा स्थल के बजाए इसी वैन से पवन सिंह ने NDA प्रत्याशी विजय खेमका को वोट कर जीत दिलाने की अपील की और बिहार में एनडीए की सरकार बनाने को कहा इस दौरान पवन सिंह ने 'जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट होई' भी गुनगुनाया।

विजय खेमका के लिए मांगा वोट

इस दौरान खुद पवन सिंह और भाजपा विधायक विजय खेमका भीड़ को नियंत्रित रहने की अपील करते रहे, मगर क्राउड नहीं मानी। जिसके कारण पवन सिंह को वैन से संबोधन के बाद हवाई रास्ते कसबा स्थित जगेली सभा स्थल के लिए निकलना पड़ा।

पवन सिंह की दूसरी जनसभा कसबा विधानसभा के झील टोला में हुई। यहां उन्होंने कहा कि केंद्र बने मोदी, राज्य में नीतीश और कसबा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी नितेश सिंह को भारी मतों से विजय बनाएं। मुझको आपने ही बनाया है।

जनता के आशीर्वाद से  बना हीरो

इतना आशीर्वाद दिया कि जहां भी खड़ा रहता हूं आपका आशीर्वाद बोलता है। मैं कोई स्टार नहीं। आपसे बड़ा कोई नहीं है। आपसे ही हीरो बना हूं। लव यू आप सभी को। आपके एक वोट से आपके बच्चे और परिवार का भविष्य तय होगा। कसबा से एनडीए के प्रत्याशी नितेश सिंह के लिए गाना गुनगुनाया। जोड़िया मोदीया नीतीशजी के हिट भईल।