Bihar Weather Updates: बिहार में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Bihar Weather Updates: बिहार में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. राज्य के इन 20 जिलों में मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताया है....पढ़िए आगे

Bihar Weather Updates: बिहार में लोगों को गर्मी से मिलेगी रा

PATNA : बिहार में गर्मी धीरे-धीरे प्रचंड रूप धारण कर रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया है। हालाँकि अब मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताया है. जबकि वज्रपात की आशंका भी जताई गयी है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।  वहीँ तापमान में गिरावट आ सकती है।  

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर बिहार के दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और बक्सर के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ ही बेहद हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि 7 अप्रैल से बिहार के 20 जिलों में मौसम में बदलाव हो सकता है। यहाँ वज्रपात और मेघगर्जन के अलावे झोंके के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। इन 20 जिलों में सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा समेत खगड़िया, पटना, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा शामिल है।

NIHER

वहीँ बिहार मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के कई जिलों में पारा चढ़ने वाला है। शुक्रवार तक जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, गया, नवादा, जमुई और बांका जिले के भागों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। यानी इन जिलों में गर्मी का प्रकोप अधिक झेलने को मिल सकता है। 

Nsmch