Lalu Yadav : लालू यादव से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली एम्स में भर्ती हैं राजद सुप्रीमो, तबीयत को लेकर जानिए ताजा अपडेट
Lalu Yadav : तबीयत गड़बड़ होने के बाद पटना से दिल्ली जाकर एम्स में उपचार करा रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव से शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ मिले. उन्होंने उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना.

Lalu Yadav : राजद सुप्रीमो लालू यादव को दिल्ली के एम्स में देखने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को पटना से एयर एंबुलेंस के जरिए 2 अप्रैल को दिल्ली एम्स लाया गया था. गुरुवार 03 अप्रैल को उनका एक मामूली ऑपरेशन होने की खबर आई थी. इसके साथ ही ऑपरेशन के बाद लालू यादव को आईसीयू के सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.
वहीं लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले कहा था कि 'लालू जी की तबीयत पहले से बेहतर है वह डॉक्टरों के निगरानी में है। वह एम्स में भर्ती हैं. वह रिकवर जल्दी कर रहे हैं. करोड़ों लोगों की दुआएं और प्रार्थना का असर दिख रहा है' तेजस्वी ने आगे कहा कि उनकी पीठ और हाथ पर घाव हो गए, जिनका इलाज ऑपरेशन के जरिए होने की उम्मीद है.'
लालू का हो चुका है किडनी ट्रांसप्लांट
गौरतलब है कि लालू यादव का सिंगापुर में 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहने वाली रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लालू यादव की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'आप सब की शुभकामनाओं से पापा ठीक हैं.. वे बहुत जल्द आप सबके बीच होंगे'. सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव को जिस डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट किया है वह डॉक्टर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाल यादव को देखा.
लालू की हो चुकी है ओपन हार्ट सर्जरी
वहीं वर्ष 2024 के सितंबर महीने में लालू प्रसाद यादव की मुंबई में एंजियोप्लास्टी हुई थी.इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. इसके अतिरिक्त भी वे नियमित रूप से डॉक्टरों के परामर्श में रहते हैं. साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू यादव ने पहले कई महीनों तक सिंगापुर और उसके बाद दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ लिया था. वहीं वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने राजद के कुछ चुनिंदा उम्मीदवारों का ही प्रचार किया था. पिछले वर्ष हुए झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी वे चुनाव प्रचार करने गए थे. वहीं इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले लालू यादव का स्वास्थ्य अब बिगड़ा है.