bihar politics - कोर्ट पहुंचा पीएम मोदी की मां की अपमान का मामला, तेजस्वी और राहुल गांधी के साथ इस शख्स के खिलाफ परिवाद दायर

bihar politics - पीएम मोदी की मां के अपमान के मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी के खिलाफ पटना के कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।

bihar politics - कोर्ट पहुंचा पीएम मोदी की मां की अपमान का म

Patna - पीएम मोदी के मां के अपमान के मुद्दे को एनडीए ने देश की महिलाओं के अपमान से जोड़ दिया है। जिस तरह आज पीएम मोदी ने इस मामले पर दुख जाहिर किया। उसके बाद एनडीए के सभी घटक दलों ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर चौतरफा हमला कर दिया। बिहार एनडीए ने इस मामले में 4 सितंबर को बंद का ऐलान कर दिया। वहीं अब यह मामला पटना सिविल कोर्ट पहुंच गया है। मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और विवादित बयान देनेवाले मो. रिजवी के खिलाफ याचिका  दायर किया गया है। 

पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता और समाजसेवी अवधेश कुमार पांडेय ने पटना सिविल कोर्ट में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और मो रिजवी उर्फ राजा के खिलाफ एक परिवादपत्र दायर किया है।आरोप लगाया गया है कि दरभंगा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी के मौजुदगी में प्रधानमंत्री के मृत मां को गाली दिया गया और उपस्थित कोई भी नेता प्रधानमंत्री के मां को गाली देने से मना नहीं किये। इस घटना से इन्हें काफी दुख हुआ है।

बता दें कि वोट अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से मो. रिजवी ने पीएम मोदी की मां के लिए अपमानजनक बयान दिया था। जिसके बाद एनडीए ने तेजस्वी और राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया।