PM Modi in Bihar : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह बिहार में दंगा फ़ैलाने के लिए आते हैं. उन्होंने पीएम मोदी के सोमवार के भागलपुर दौरे के पहले उन पर हमला किया. तेज प्रताप ने कहा कि यह बिलकुल सच है कि जब भी बिहार में चुनाव होता है तब पीएम मोदी यहां आते हैं. लेकिन उनके आने से बिहार को कोई फायदा नहीं होता. बिहार में पीएम मोदी और अमित शाह लोगों को लड़ाने और दंगा कराने आते हैं.
दरअसल, तेज प्रताप यादव अचानक से आरजेडी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसा.
महाकुंभ में कोई व्यवस्था नहीं
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है. बिहार में भी गंगा बहती है. इसलिए हमलोग वहां जाना जरूरी नहीं समझते. उन्होंने महाकुंभ में कई प्रकार की अव्यवस्था होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आग लगने की घटना हुई. वहां लोगों को कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ी. वहां कोई व्यवस्था नहीं है भगदड़ की स्थिति है.
आईआईटियन बाबा है ढोंगी
महाकुंभ में प्रसिद्ध हुए आईआईटियन बाबा पर भी तेज प्रताप यादव ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने आईआईटियन बाबा को ढोंगी बाबा करार दिया. आईआईटियन बाबा को माता-पिता का सम्मान नहीं करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि जो आदमी अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करता. ऐसा आदमी बाबा नहीं ढोंगी है.
निशांत की राजनीतिक एंट्री पर तंज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री पर उन्होंने कहा मैं भी युवा हूं, तेजस्वी जी भी युवा हैं. साथ ही कई सारे युवा पाइप लाइन में है. जिनको राजनीति में आना है. उन्होंने निशांत के राजनीतिक एंट्री को जदयू का आंतरिक मसला बताया.
अभिजीत की रिपोर्ट