LATEST NEWS

POLITICAL NEWS - भागलपुर में विशाल जनसभा में तीन लाख किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी और नीतीश कुमार, आयोजन को लेकर भाजपा ने बना लिया पूरा प्लान

POLITICAL NEWS - पीएम मोदी के बिहार दौरे को सफल बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। भाजपा नेताओं ने आज बैठक कर कार्यक्रम का रोड मैप तैयार किया। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि तीन लाख किसान पीएम को सुनने के लिए पहुंचेंगे।

POLITICAL NEWS - भागलपुर में विशाल जनसभा में तीन लाख किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी और नीतीश कुमार, आयोजन को लेकर भाजपा ने बना लिया पूरा प्लान
पीएम मोदी के दौरे का रोडमैप तय- फोटो : नरोत्तम कुमार

PATNA - भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान यहां विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 13 जिलों से तीन लाख किसान शामिल होंगे। इस बात की जानकारी खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जनसभा में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज भाजपा कार्यालय में पार्टी अधिकारियों की बैठक में रोड मैप तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री का भागलपुर दौरा है। जहां लाखों की संख्या में किसान पहुंचेगे। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर चर्चा करेंगे। साथ ही किसानों की आय को और कैसे बेहतर किया जा सके, इसको लेकर चर्चा की जाएगी। 

बैठक में मंत्री, अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आज भाजपा की बैठक में पार्टी के सभी मंत्री और पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम का रोड मैप तैयार किया गया और सभी को जिम्मेदारी बांटी गई। 

बिहार चुनाव की तैयारी

प्रधानमंत्री के इस दौरे को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। दिल्ली में जीत के बाद अब अगल बड़ा चुनाव बिहार में होना है। भाजपा और एनडीए अभी से ही इसको लेकर किसानों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुट गई है।

REPORT - NARROTAM KUMAR

Editor's Picks