LATEST NEWS

Bihar News: पीएम मोदी पहुंचे मॉरीशस, बिहार की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए करेंगे ये काम

Bihar News: प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंच गए हैं। मॉरीशस से पीएम मोदी बिहार को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी बिहार की संस्कृति को ग्लोबल पहचान दिलाने के लिए काम कर रहे हैं...

PM Modi
PM Modi reached Mauritius- फोटो : social media

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंच गए हैं। वे 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके आगमन पर मॉरीशस में भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने पुष्पमाला पहनाकर किया। इस दौरान उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने के लिए विपक्षी नेता, जज और 200 से अधिक वीवीआईपी भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। पीएम मोदी मॉरिशस से बिहार को बड़ी सौगात देने वाले हैं। 

बिहार की कला संस्कृति को दे रहे बढ़ावा

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की समृद्ध कला और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में जुटे हैं। अपनी विदेश यात्राओं के दौरान वे प्रवासी बिहारियों से विशेष रूप से संवाद करते हैं और भारत की वैश्विक पहचान में उनके योगदान को स्वीकारते हैं। उन्होंने अब तक उन अधिकांश देशों का दौरा किया है, जहां बड़ी संख्या में बिहार मूल के लोग निवास करते हैं।

बिहारियों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री मोदी 11-12 मार्च को मॉरीशस की यात्रा पर हैं। जहां 70% आबादी भारतीय मूल की है और इनमें से अधिकांश की जड़ें बिहार से जुड़ी हैं। इससे पहले वे गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद व टोबैगो, सेशल्स और फिजी जैसे देशों की यात्राओं के दौरान भी बिहार की संस्कृति को विशेष रूप से प्रस्तुत कर चुके हैं। विदेशी दौरों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अक्सर राष्ट्राध्यक्षों को बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग उपहार में देते हैं, जिससे राज्य की पारंपरिक कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। 

वैश्विक स्तर पर दिला रहे पहचान 

हाल ही में कुवैत यात्रा के दौरान एक बिहारी श्रमिक ने उनसे अपने जिले में हवाई अड्डा बनाए जाने का सपना साझा किया। जो बिहार के विकास को लेकर प्रवासी भारतीयों की गहरी भावनाओं को दर्शाता है। प्रधानमंत्री की इन पहलों से बिहार की कला, संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिल रही है।

Editor's Picks