LATEST NEWS

Alia Bhatt Birthday: फिल्मों से लेकर बिजनेस तक, हर जगह सुपरहिट! जानिए आलिया भट्ट का करोड़ों कमाने का फॉर्मूला

Alia Bhatt Birthday: 15 मार्च 1993 को जन्मी बॉलीवूड की जानी मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज 32 साल की हो रही हैं। आलिया फिल्मों के साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से भी मोती कमाई करती हैं। आइए जानते हैं उनका नेटवर्थ।

alia bhatt
alia bhatt- फोटो : instagram

Alia Bhatt Birthday:  बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि बिजनेस और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों की कमाई करती हैं। 15 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मनाने जा रहीं आलिया भट्ट ने छोटी सी उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट की नेटवर्थ करीब 550 करोड़ रुपये है। यह सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि उनके बिजनेस, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से भी उनकी कमाई का नतीजा है। आलिया अपने टैलेंट और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के दम पर हर साल अपनी नेटवर्थ में इजाफा कर रही हैं। आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। फिल्म आरआरआर में अपने 20 मिनट के रोल के लिए उन्हें 9 करोड़ रुपये मिले थे। इसके अलावा वह वेब सीरीज और डिजिटल प्रोजेक्ट्स से भी खूब कमाई करती हैं।


फिल्मों के अलावा आलिया कई ब्रांड के विज्ञापन से भी करोड़ों की कमाई करती हैं। वह नाइक, मेबेलिन, गार्नियर, कोका-कोला, लक्स, ब्लू स्टोन, फ्रूटी आदि कई बड़े ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एड शूट के लिए 6 से 9 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं और वह एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 1.5 से 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। आलिया ने हाल ही में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस शुरू किया है, जिसके तहत वह नई फिल्में प्रोड्यूस कर रही हैं। इसके अलावा वह अपने क्लोथिंग ब्रांड एड-ए-मम्मा के जरिए भी करोड़ों की कमाई कर रही हैं।


आलिया भट्ट मुंबई में 32 करोड़ रुपये के आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। इसके अलावा उन्होंने लंदन में 25 करोड़ रुपये का घर भी खरीदा है। उनके पास रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू5 जैसी कई लग्जरी कारें भी हैं। आलिया भट्ट न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक सफल व्यवसायी भी हैं। उन्होंने अपनी मेहनत, प्रतिभा और बुद्धिमत्ता से बॉलीवुड में अपना नाम बनाया और अब व्यवसाय में भी अपनी पहचान बना रही हैं। चाहे फ़िल्में हों, विज्ञापन हों, सोशल मीडिया हो या ब्रांड-आलिया भट्ट हर जगह सुपरहिट साबित हो रही हैं।

Editor's Picks