बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी इस दिन से करेंगे जनसभाएं, आ गई लिस्ट
पीएम मोदी बिहार में अपना प्रचार शुरू करेंगे। अब भाजपा ने पीएम मोदी की सभाओं की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 12 जनसभाओं का जिक्र किया गया है।

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है। वहीं एनडीए की चुनावी सभाएं शुरू हो गई है। अब इंतजार है कि पीएम मोदी बिहार में कब से अपना प्रचार शुरू करेंगे। अब भाजपा ने पीएम मोदी की सभाओं की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 12 जनसभाओं का जिक्र किया गया है।
प्रधानमंत्री की ये रैलियां अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएंगी. पीएम मोदी इस रैली से भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपनी पहली तीन रैलियां 23 अक्टूबर को करेंगे।
पहले दिन उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी के लिए मांगेगे वोट
पीएम मोदी आगामी 23 अक्टूबर को तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। जिसमें एक सभा सासाराम में होना है। यहां उपेंद्र कुशवाहा की पत्ना स्नेहलता कुशवाहा एनडीए की उम्मीदवार हैं। वहीं इसके साथ भागलपुर और गया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन रैलियों में प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की उपलब्धियों, बिहार में विकास योजनाओं और राज्य के लिए केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है उसको जनता के सामने रखेंगे।
पटना में 28 को जनसभा
इसके बाद 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की तीन और रैलियां निर्धारित हैं। वे इस दिन पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनता को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इन सभाओं में मोदी रोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी योजनाओं पर बात करेंगे।
अगले चरण में 1 नवंबर को प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और छपरा में रैलियां करेंगे. इन इलाकों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में बड़ी संख्या में जनता के जुटने की संभावना है. अंतिम चरण में 3 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में चुनावी सभाएं करेंगे।