रंगोली के रंगों से दिया ‘गौ-संरक्षण’ का संदेश, श्री कृष्ण गौशाला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Shri Krishna Gaushala Mokama
Shri Krishna Gaushala Mokama- फोटो : news4nation

Rangoli : ‘प्रतिभा पल्लवन’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को श्री कृष्ण गौशाला, मोकामा में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें घोसवरी प्रखंड के गौसाई गांव और मोकामा प्रखंड के औटा गांव की बच्चियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गौशाला परिसर रंग-बिरंगी रंगोलियों से सजा नज़र आया। बच्चियों ने अपनी कल्पनाशक्ति से गौ-संरक्षण, ग्रामीण सशक्तिकरण और सांस्कृतिक परंपरा को रंगों के माध्यम से जीवंत कर दिया। किसी ने गाय और बछड़े का चित्र उकेरा तो किसी ने ग्रामीण जीवन की समरसता को दिखाया।


सचिव चंदन कुमार ने बताया किसामाजिक पहल से वर्ष 1913 ई० में स्थापित और 1952 ई० में बिहार सरकार में निबंधित श्री कृष्ण गौशाला में पिछले कुछ वर्षों से इसी प्रकार से दिवाली पर रंगोली सजाई जाती है.  श्री कृष्ण गौशाला परिसर में बनी इन रंगोलियों ने यह संदेश दिया कि परंपरा, संस्कृति और सामाजिक चेतना को साथ लेकर ही सच्चे अर्थों में विकास संभव है।


कार्यक्रम के समापन पर बच्चियों को चंदन सर ने सम्मानित किया। आयोजन में उद्यमी बंटी का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी प्रदान किए। 


दीपावली के शुभ अवसर पर यह आयोजन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि रंगोली न केवल सौंदर्य का प्रतीक है बल्कि शुभता, सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का भी प्रतीक मानी जाती है। भारतीय परंपरा में रंगोली घर-आंगन को पवित्र करने और देवी-देवताओं का स्वागत करने का माध्यम रही है।