पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक लापता, परिवार में मचा हड़कंप

पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक लापत

Patna - राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के संदेहास्पद स्थिति में लापता होने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। मामला पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित हवाईअड्डा से बेंगलुरु में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेणु चैतन्य शिवहर निवासी लापता हुए । 

दरअसल, 25 वर्षीय वेणु चैतन्य शिवहर अपने घर के लिए दीपावली की छुट्टी लेकर परिवार के साथ छुट्टियों में दीपावली और छठ महापर्व में सम्मिलित होने आए थे ।बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेणु चैतन्य बेंगलुरु से पटना फ्लाइट से एयरपोर्ट उतरे और पटना एयरपोर्ट के बाहर निकलकर टोल के पास टैक्सी बुक कर रहे थे 

।लिखित आवेदन के अनुसार एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में लगे कैमरे में लापता वेणु चैतन्य दिखे है जो टैक्सी लेकर गांधी मैदान जाने की बात फोन पर परिजनों को शाम लगभग साढ़े 6 बजे सूचना दी। जिस दरम्यान कई बार वेणु चैतन्य ने पटना उतरते ही परिजनों से फोन से संपर्क किया है। 

कुछ समय के बाद वेणु चैतन्य का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया ऐसे में परिजनों ने किसी अंगों की आशंका से पटना पहुंच एयरपोर्ट थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।

लापता वेणु चैतन्य 16 अक्टूबर को पटना पहुंचे और अपने घर नहीं गए जिसके बाद 17 अक्टूबर को मामला लापता का दर्ज कराया गया है। 

पुलिस खंगाल रही है सीडीआर

फिलहाल इस मामले में पुलिस की तहकीकात जारी है। पुलिस वेणु के CDR को खंगाल रही है। आखिरी बातचीत उसने एयरपोर्ट से निकलने के बाद अपने बहनोई से की थी। पुलिस फिलहाल उसके सोशल साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और मेल के जरिए भी क्लू ढूंढने में लगी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट