LATEST NEWS

Bihar News: पीएम मोदी इस दिन आ रहे हैं बिहार, पटना एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, चुनावी साल में देंगे कई बड़ी सौगात

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। चुनावी साल में पीएम मोदी का ये दूसरा बिहार दौरा होगा जबकि लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी चौथी बार बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी इस दौरे पर कई बड़े सौगात देंगे।

पीएम मोदी बिहार दौरा
PM Modi is coming to Bihar- फोटो : social media

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के शीर्ष नेताओं का बिहार दौरा जारी है। पीएम मोदी बीते 24 फरवरी को बिहार आए थे। वहीं अब पीएम मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी अपने इस दौरे पर बिहार के लोगों को कई सौगात देंगे। पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास तो वहीं पटना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पीएम 12 लाख सरकारी नौकरियां भी सृजित करेंगे। 

पीएम मोदी का बिहार दौरा 

दरअसल, जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने बिहार का दौरा कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका चौथा दौरा होगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से बिहार आने का आग्रह किया गया है और उनके दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन हो सकता है।

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का करेंगे उद्घाटन

सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी किए जाने की संभावना है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार है, जिससे पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी। फिलहाल यहां से रोजाना 30 लाख लोग सफर करते हैं, लेकिन नए टर्मिनल के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ तक पहुंच सकता है।

बिहटा एयरपोर्ट के लिए 134 एकड़ भूमि हस्तांतरित

बिहटा एयरपोर्ट निर्माण को लेकर भी तेजी से काम हो रहा है। जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट प्रशासन को अब तक 134 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी है, जिसमें से 19 एकड़ भूमि स्टेट हैंगर के लिए सुरक्षित रखी गई है। हाल ही में 8.44 एकड़ भूमि का स्थानांतरण पत्र वायुयान संगठन निदेशालय को सौंपा गया। बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से पटना एयरपोर्ट पर यात्री दबाव कम होगा। नए टर्मिनल में एक समय में तीन हजार यात्री बैठ सकेंगे, जबकि 10 विमानों की पार्किंग की सुविधा भी होगी।

प्रदेश में 38 लाख रोजगार देने की योजना

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यह भी घोषणा की कि राज्य में 38 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इसके अलावा 12 लाख सरकारी नौकरियां भी सृजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के तहत 2027 तक लोगों को सिर्फ 4 घंटे में पटना तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। बिहार में कई अन्य विकास योजनाओं पर भी काम किया जा रहा है और आने वाले समय में इससे प्रदेश को बड़ी आर्थिक और सामाजिक मजबूती मिलेगी।

Editor's Picks