PATNA - होली पर्व में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पटना पुलिस अपराधियों की धर पकड़ करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में पटना सिटी के आलमगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इनके पास से 40 कारतूस और 3 मोबाइल फोन को जब्त किया है।
इस पूरे मामले पर सिटी एएसपी अतुलेश झा ने बताया की अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध छापेमारी के दौरान सफलता मिली है। वही पुलिस ने अपराधियों की पहचान मो. राजू, विपिन कुमार और फैजान के रूप में किया है। वही पुलिस इनके गिरोह का पता लगाने में जुटी हुई है।
REPORT - RAJNISH