Gopal khemka murder – बेऊर जेल में छापेमारी के लिए पहुंची 15 थाने की पुलिस, मिले अहम सुराग

Gopal khemka murder - पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका मर्डर केस में पटना के बेऊर जेल में छापेमारी की गई। इस दौरान आईजी के नेतृत्व में 15 थानों की पुलिस पहुंची थी।

Gopal khemka murder – बेऊर जेल में छापेमारी के लिए पहुंची 15

Patna -  पटना में  बीती रात व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर पटना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही   है। इसी सिलसिले में शनिवार को बेऊर जेल में भी पुलिस ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है बेऊर थाने में एक  साथ 15  थाने की पुलिस ने छापेमारी की है। जिसे खुद पुलिस आईजी लीड कर रहे हैं।

बेऊर जेल में छापेमारी से समझा जा सकता है कि इस हत्याकांड को लेकर पुलिस पर कितना दबाव है। न सिर्फ विपक्ष, बल्कि सरकार की तरफ से भी जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं। जिसके तार बेऊर थाने से जुड़े  हैं। इसके बाद पुलिस की टीम बेऊर थाना पहुंची थी।