Chandan Mishra Murder: पुलिस रिमांड में टूटा शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह! पुलिस के सामने उगले चौंकाने वाले राज, चंदन हत्याकांड से पहले शेरू और शूटरों के बीच चार बार हुई बातचीत

Chandan Mishra Murder: पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह ने जो राज़ उगले, उसने पूरे महकमे को हिला कर रख दिया।

Chandan Mishra Murder
पुलिस रिमांड में टूटा शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह! - फोटो : social Media

पटना में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या का मंज़र जितना खौफनाक था, उतनी ही रोंगटे खड़ी कर देने वाली है इसकी पटकथा। पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह ने जो राज़ उगले, उसने पूरे महकमे को हिला कर रख दिया।तौसीफ के इक़बालिया बयान के मुताबिक, कत्ल से पहले चार बार शेरू नाम का साज़िशकर्ता उससे और बलवंत से बातचीत करता रहा। उसने हर मूवमेंट पर निगरानी रखी और वारदात से ठीक पहले "फाइनल कॉल" दी।

हत्या से एक रात पहले सभी शूटरों ने शहर में शराब और शबाब की महफ़िल सजाई। पूरी रात हंसी-मज़ाक और प्लानिंग में गुज़री। फिर अलसुबह सब निकल पड़े मौत का फरमान लेकर – और पारस अस्पताल के बाहर चंदन को गोलियों से भून डाला।

तौसीफ ने बताया कि बलवंत रोज किसी न किसी बहाने पैसों का लालच देता था  "सबको पूरा माल मिलेगा, बस काम साफ होना चाहिए और जैसे ही शिकार ढेर हुआ, मोबाइल स्विच ऑफ, और सबके कदम नेपाल की सरहद की ओर मोड़ दिए गए। ये सलाह खुद शेरू ने दी थी  ताकि पुलिस की पकड़ से बाहर रहा जा सके।

वारदात के बाद अपराधी कोलकाता के आनंदपुर इलाके के एक गेस्ट हाउस में छिपे, लेकिन वहां न किसी ने असली नाम दिया, न असली पहचान पत्र। बताया जा रहा है कि एक युवती समेत पांच लोग किसी और के आईडी से वहां रुके थे। गेस्ट हाउस ने 24 घंटे से ज्यादा इन्हें रोके रखा  पुलिस अब उस गेस्ट हाउस पर शिकंजा कस चुकी है।

जांच में सामने आया है कि कत्ल में इस्तेमाल हथियार पटना के बाहर से मंगवाए गए थे। सप्लाई सीधे बलवंत को दी गई थी। पुलिस अब उस सप्लायर की तलाश में बिहार के कई जिलों में दबिश दे रही है।

पुलिस को एक और बाइक मिली है जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया हो सकता है। वहीं दो शूटर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।तौसीफ की गवाही ने जो आग लगाई है, उसका धुआं अब कई चेहरों को बेनक़ाब करने वाला है…