Mokama Murder: घर से उठी बाहुबली दुलारचंद की अर्थी, भारी फोर्स की सुरक्षा में पुलिस ने शव को किया रवाना, बाढ़ अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम
Mokama Murder: दुलारचंद के शव को लेकर पुलिस उनके पैतृक आवास से निकल चुकी है। पुलिस शव को लेकर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल जाएगी। जहां पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण सामने आएगा...
 
                            Mokama Murder: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर सियासी सरगर्मी तेज है तो वहीं दूसरी ओर मोकमा में चुनावी झड़प ने सियासी बवाल को बढ़ा दिया है। दरअसल, बिहार का सबसे हॉट सीट मोकमा विधानसभा सीट मतदान के 7 दिन पहले ही दहल उठा है। बीते दिन मोकामा में जनसुराज और जदयू समर्थकों के बीच चुनावी झड़प हुई। दोनों पार्टियों के समर्थकों ने जमकर एक दूसरे पर पत्थर फेंके, गाड़ियां तोड़ी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। पुलिस ने मौके से तीन क्षतिग्रस्त वाहनों को बरामद किया। इनमें से एक वाहन में मोकमा के जाने माने व्यक्ति और राजद के पुराने नेता दुलारचंद यादव का शव मिला। शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस पूरी रात तैनात रही।
पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर निकली पुलिस
वहीं आज सुबह भारी बवाल के बीच पुलिस दुरालचंद यादव का शव लेने उनके आवास पहुंची। काफी जोर के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर दुलारचंद यादव के पैतृक आवास तारतार से अनुमंडलीय अस्पताल पर पोस्टमार्टम करने के लिए निकली। बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पातल में दुलारचंद के शव का पोस्टमार्टम होगा। जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। दुलारचंद यादव के पोते रविरंजन कुमार ने अनंत सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाया है। जबकि अनंत सिंह ने इस घटना को सूरजभान सिंह की साजिश बताई है। बता दें कि मोकामा विधानसभ सीट से सूरजभान सिंह और अनंत सिंह आमने सामने हैं और त्रिकोणीय मुकाबले में जुनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी दोनों को टक्कर दे रहे हैं। दुलारचंद पीयूष का समर्थन कर रहे थे।
दुलारचंद यादव के पोते का अल्टीमेटम
दुलारचंद यादव के पोते ने अनंत सिंह के आरोप कि हत्या सूरजभान सिंह ने कराई है को झूठ बताते हुए कहा कि सूरजभान सिंह ने हत्या नहीं कराई है अनंत सिंह ने सामने से कर्मवीर से गोली चलवाकर उनके दादा की हत्या करवाई है। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह ने उनके पिता, उनके चाचा की भी हत्या करवाई थी और आज उनके दादा की भी हत्या करवा दी। दुलारचंद के पोते ने कहा कि, हम सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिए हैं। बिहार सरकार और प्रशासन को...उन्होंने आगे कहा कि वो छात्र नेता हैं और कानून अपने हाथ में ले लेंगे तो नीतीश कुमार भी बिहार को नहीं बचा पाएंगे...बिहार लहकेगा..बस 48 घंटे का समय हम दिए हैं। वहीं जनसुराज की प्रत्याशी और दुलारचंद यादव के पोते ने कहा कि अनंत सिंह को फांसी की सजा मिलना चाहिए फांसी की सजा के नीचे हम कोई मांग नहीं करते हैं।
अनंत सिंह को मिले फांसी की सजा
वहीं जनसुराज के प्रत्याशी ने बताया कि अनंत सिंह के इशारे पर प्राइवेट और सरकारी अंगरक्षक, कार्यकर्ता और समर्थक निकले और हमला करने लगे। जिसके बाद हमारे अंगरक्षक भी बाहर निकले और पलटवार किया। वो लोग गाड़ी को ठेल कर गिराना चाहते थे। गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए बाहर निकले। हमारे साथ के लोगों ने भी प्रतिकार दिया। इसी बीच उनके चाचा दुलारचंद यादव सबको समझाने के लिए निकले। जैसे ही वो आगे बढ़े तो पहले उनके पैर पर गोली मारी गई और उनपर थार या स्कॉर्पियो चढ़ाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी तरह से प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया गया है। जनसुराज प्रत्याशी ने साफ तौर पर कहा कि ये अनंत सिंह की अंतिम घटना है इसके बाद वो किसी तरह की अपराधिक घटना को अंजाम देने के लायक नहीं रहेंगे।
बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    