PATNA - बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से हाल के दिनो में एक आदेश जारी हुआ जिसमे अनफिट और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पुलिसकर्मियों को हटाए जाने की बात कही गई ।जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।ऐसे में पुलिसकर्मी अपने आपको अब चुस्त दुरुस्त रखने के लिए अपने हेल्थ का विशेष ख्याल रख रहे हैं। 24 घंटे सेवा में तत्पर पुलिस पदाधिकारी और कर्मी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो गए है । इसी कड़ी में में पटना पुलिस ने अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपना स्वास्थ्य जांच कराया है।
दरअसल पटना के कदमकुआं थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजीव कुमार के आग्रह पर मेडिकल इमरजेंसी मेडिसिन विभाग डॉ अतुल कुमार तिवारी ने पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों का हेल्थ चेकअप किया जिसमें ईसीजी, शुगर, बल्ड प्रेशर इत्यादि जांच कर उनको फिट रहने के कई टिप्स दिए हैं।
जागरूकता से बच सकती है जान कुछ खास बातों का जानना जरूरी
डॉ अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि पहले की अपेक्षा मौजूदा समय में आम लोगों को कई बीमारियों से जूझना पड़ रहा है।जिसमें हार्ट अटैक एक बड़ी समस्या है। कोरोना महामारी से उबरने के बाद ये समस्या किसी भी उम्र के लोगों में देखा जा रहा है ऐसे में दिल का दौरा पड़ने पर लोग ज्यादातर ऐसी परिस्थिति में जानकारी के अभाव से वंचित रहने के कारण मुश्किल में पड़ जाते हैं।
ऐसे में डॉ अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि यदि लोगों को उस वक्त कुछ बातों की जानकारी रहे तो फर्स्ट एड से मरीज की हालत गंभीर से स्थिर कर उनकी जीवन को बचा सकते हैं। वही डॉ अतुल कुमार तिवारी ने पुलिसकर्मियों को कई अन्य अहम स्वास्थ्य रहने के टिप्स भी दिए हैं। जिससे इस बिजी शेड्यूल में अपने आपको स्वास्थ्य रख जन सेवा में निरंतर सहयोग कर चुस्त दुरुस्त रहे।
वहीं डॉ अतुल कुमार तिवारी का लक्ष्य है कि निः शुल्क जांच शिविर के जरिए अन्य विभागों में भी ऐसे जागरूकता अभियान कार्यक्रम की अनुमति पर अपना सहयोग देने की बात कही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट