PATNA - राजधानी पटना में एक छात्र ने हॉस्टल के छत से कूदकर अपनी जान दे दी है। छात्र की पहचान राहुल लावरी के रूप में की गई है। वह हैदराबाद का रहने वाला है, जो आई आई टी पटना में थर्ड ईयर का छात्र बताया जा रहा है। छात्र के इस तरह से छत से कूदकर आत्महत्या करने की घटना के बाद हड़कंप च गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पटना आई आई टी कॉलेज बिल्डिंग के सातवें माले से कूद गया। जिसे देख कर वहां मौजूद लोगों ने घायल छात्र राहुल लावरी को सुभाष हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।बताया जा रहा है कि मृतक राहुल लावरी ने पहले अपने हाथ का पहले नस काटा, फिर हॉस्टल के सातवीं फ्लोर से कूद गया। जिसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कॉलेज प्रशासन घटना स्थल पहुंचे और स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है वही घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
कई दिनों से था तनाव में
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आईआईटी पटना कैंपस में एक बिल्डिंग की छत से कूदने वाला छात्रा राहुल लावरी पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। वह यहां कंप्यूटर एंड मैथमेटिक्स डिपार्मेंट में थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रहा था।
अस्पताल में तोड़ दिया दम
इसके बाद स्थानीय लोग उसे तुरंत इलाज के लिए बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, इस घटना को लेकर आईआईटी प्रशासन ने अभी कुछ भी स्पष्ट बोलने से इनकार किया है।
वहीं, आईआईटी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि कैंपस से सूचना मिली है कि एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। कुमार ने छात्र की मौत होने की पुष्टि करते हुए यह भी बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट