Patna news - बेऊर जेल से पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट आया कैदी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

Patna news - बेऊर जेल से पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट आया कै
पटना सिविल कोर्ट से कैदी फरार- फोटो : anil kumar

Patna - पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया एक कैदी सोमवार को पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया। आरोपी की पहचान नवादा निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है, जो हाल ही में फुलवारी शरीफ में रह रहा था।

जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र चोरी के मामले में पिछले छह महीनों से बेउर जेल में बंद था और सोमवार को उसकी पेशी कोर्ट में होनी थी। कोर्ट परिसर पहुंचने के बाद वह चालाकी से वैन के पास अपना चप्पल छोड़कर हथकड़ी सरकाते हुए फरार हो गया।

इस मामले में सिपाही की ओर से पीरबहोर थाना में आवेदन दिया गया है। हालांकि टाउन एएसपी-1 मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है लेकिन आरोपी की सघन तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले 18 जून को भी एक कैदी विकास, जो पालीगंज का रहने वाला था, ACJM-4 कोर्ट में पेशी के दौरान शौचालय के बहाने बाथरूम में घुसा और खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार हो गया था।

बार-बार पेशी के दौरान कैदियों के फरार होने की घटनाओं ने न्यायालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर पुलिस की लापरवाही कब खत्म होगी?

पटना से अनिल की रिपोर्ट