Bihar Crime - सालों से काम के बावजूद नहीं मिली पूरी सैेलरी, नाराज ड्राइवर ने अपने ही मालिक की गला दबाकर कर दी हत्या

Bihar Crime - सालों से काम के बावजूद नहीं मिली पूरी सैेलरी,
पूरी सैलरी नहीं देने पर मालिक की हत्या की।- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali : बिदुपुर थाना क्षेत्र के ईट भट्ठा संचालक के अपहरण कर हत्या के मुख्य आरोपी संचालक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किया गया अपराधी के निशानदेही पर मृतक का वाहन, मोबाइल एवं आरोपी का मोबाइल मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर सिधौला पुल के निकट से बरामद किया है। 

पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि ईंट भट्ठा संचालक के यहां हुआ पिछले कई सालों से नौकरी करता था। संचालक उसका बकाया रूपए नहीं देता था। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। 

हत्या के बाद शव को फेंका

उन्होंने कहा कि ईट भट्ठा संचालक के चालक अपने ड्राइवर के साथ सोनपुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में चालक में लिफ्ट देने के बहाने झारखंड से बुलाए गए अपने दो दोस्तों को गाड़ी में बिठा लिया। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर मुजफ्फरपुर जिले की मोतीपुर सिंधौला पुल के पास फेंक दिया। 

आरोपी ड्राइवर काट चुका है हत्या की सजा

उन्होंने बताया कि चालक झारखंड में हत्या के आरोप में जेल में रह चुका है। उसका भाई फिलहाल जेल में बंद हैं। आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ दो-तीन वर्षों से ईट भट्ठा पर काम करता था। 

29 जुलाई को हुआ अपहरण की शिकायत

उन्होंने बताया कि बीते 29 जुलाई को बिदुपुर थाना को मधु देवी, पति संजीत कुमार उर्फ गुड्डू सिंह ग्राम सरैया, थाना दरियापुर जिला सारण के द्वारा आवेदन प्राप्त हुई की उनके पति संजीत कुमार, चालक अमित उराव के साथ बीते 28 जुलाई को बिदुपुर थानांतर्गत स्थित अपने ईंट, चिमनी भट्ठा के लिए निकले थे। जिसका अपहरण अज्ञात बदमाशों के द्वारा कर लिया गया है। 

आवेदन प्राप्त होते ही बिदुपुर थाना कांड संख्या 516/25 दर्ज किया गया एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के राजफाश एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, हाजीपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बिदुपुर एवं जिला आसूचना इकाई के साथ एक टीम का गठन किया गया। 

अनुसंधान के क्रम में बीते 31 जुलाई को ईंट चिमनी भट्ठा संचालक संजीत कुमार उर्फ गुड्डू सिंह का शव मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थानांतर्गत सिघौला पुल के पास से बरामद हुआ एवं मृतक के वाहन को पानापुर थाना मुजफ्फरपुर क्षेत्र से बरामद किया गया। 

आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

उक्त गठित टीम द्वारा मानवीय,तकनिकी आसूचना, साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी मृतक संजीत कुमार के चालक अमित उरांव, पिता बोधो उराव, तुक्का अमरटोलो, थाना-बैरो, जिला-रांची को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी अमित उरांव के द्वारा यह स्वीकार किया गया की ईंट भट्ठा संचालक संजीत कुमार के द्वारा कई महीनों से बकाया मजदुरी का पैसा नही देने एवं घर नहीं जाने देने के कारण हत्या की गई। गिरफ्तार आरोपी के द्वारा दो दोस्तों को रांची से बुलाकर एक सुनियोजित तरीका से गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। 

गिरफ्तारी उपरांत पूछताछ एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल अन्य बदमाश का खुलासा हुआ है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

Report - rishav kumar