IGIMS  के प्रो. डॉ. मनीष मंडल बने ICS के गवर्नर, चिकित्सा जगत के लिए बड़ी उपलब्धि

Bihar News: यह चुनाव सिंगापुर में आयोजित आईसीएस के 44वें द्विवार्षिक कांग्रेस के दौरान संपन्न हुआ, जिसके नतीजे हाल ही में घोषित किए गए। आईसीएस अमेरिका के चुनाव अधिकारी डॉ. मैक्स डाउनहैम ने जानकारी दी

डॉ. मनीष मंडल
प्रो. डॉ. मनीष मंडल बने ICS के गवर्नर- फोटो : social media

Bihar News: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के प्रोफेसर एवं प्रमुख, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल को इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (आईसीएस) के एशिया पैसिफिक क्षेत्र का गवर्नर चुना गया है। 

प्रो. डॉ. मनीष मंडल बने ICS के गवर्नर

यह चुनाव सिंगापुर में आयोजित आईसीएस के 44वें द्विवार्षिक कांग्रेस के दौरान संपन्न हुआ, जिसके नतीजे हाल ही में घोषित किए गए। आईसीएस अमेरिका के चुनाव अधिकारी डॉ. मैक्स डाउनहैम ने जानकारी दी कि इस चुनाव में दुनिया भर से गवर्नर के छह पदों के साथ-साथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए मतदान कराया गया। 

मैदान में थे पांच उम्मीदवार 

एशिया पैसिफिक गवर्नर पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें 71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डॉ. मनीष मंडल के इस चयन को न केवल आईजीआईएमएस, बल्कि बिहार और देश के चिकित्सा जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।