Patna crime - पटना के डाक बंगला चौराहे के स्पा सेंटर में नाबालिग लड़कियों से कराया जा रहा था गंदा काम, महिला संचालिका चला रही थी धंधा

Patna crime - पटना के डाकबंगला चौराहा के पास सांचालित स्पा सेंटर में नाबालिग लड़कियों से गंदा काम कराया जा रहा था। इस दौरान महिला संचालिका को गिरफ्तार किया गया है।

Patna crime  -  पटना के डाक बंगला चौराहे के स्पा सेंटर में न
पटना के स्पा सेंटर में छापेमारी- फोटो : रंजीत कुमार

Patna - पटना कोतवाली थाना क्षेत्र के डाक बंगला के पास  संचालित एक स्पा सेंटर में नाबालिक लड़कियों से गलत काम कराने के धंधे का खुलासा पुलिस ने किया है। इस स्पा सेंटर को एक महिला द्वारा ही संचालित किया जा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया  है। वहीं स्पा सेंटर से  दो नाबालिग लड़कियों को भी रेस्क्यू किया गया  है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पटना के प्रमुख जगह पर चल रहे इस धंधे से पुलिस पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार डाक बंगला स्थित ग्रेंड प्लाजा के फर्स्ट फ्लोर पर सुकुन यूनिसैक्स, सैलून एवं स्पा सेंटर में आज कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की। स्पा सेंटर को दो नाबालिग लड़की और एक महिला संचालित कर रही थी। तीनों को पुलिस ने हिरासत में लिया। 

स्पा सेंटर की जांच के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक सामान के साथ संचालिका के फोन को जब्त किया है। जांच के दौरान मोबाइल फोन से अवैध अनैतिक देह व्यापार के साक्ष्य मिले हैं। जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया। 

मामले में कोतवाली पुलिस ने बताया कि मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निर्देशक विरेंद्र कुमार एवं रेस्क्यू फाउंडेशन ऑफिसर अक्षय पांड से  मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जिसमें महिला संचालिका को गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट - रंजीत कुमार