Bihar News : पटना के पालीगंज में 'बुलडोज़र राज' का विरोध, विधायक संदीप सौरभ बोले- बिना बसाए उजाड़ा तो होगा ईंट से ईंट का जवाब

Bihar News : बिहार में बुलडोज़र राज के खिलाफ पालीगंज में भाकपा(माले) ने प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. इस दौरान पार्टी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Bihar News : पटना के पालीगंज में 'बुलडोज़र राज' का विरोध, वि
बुलडोजर राज के खिलाफ प्रदर्शन - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पटना के पालीगंज प्रखंड मुख्यालय पर आज भाकपा(माले) के आह्वान पर भूमिहीन परिवारों के हक में एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। हाल ही में अखबारों में प्रकाशित 'अतिक्रमण-मुक्त' गांवों की सरकारी सूची के बाद से उन गरीब परिवारों में दहशत का माहौल है, जो दशकों से सरकारी जमीन पर बसे हुए हैं। आंदोलनकारियों ने सरकार की इस नीति को 'गरीब विरोधी' करार देते हुए जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन से इस सूची को तत्काल रद्द करने की मांग की।

बिना पुनर्वास बुलडोज़र चलाना अमानवीय: विधायक संदीप सौरभ

आंदोलन को संबोधित करते हुए पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था और पुनर्वास के गरीबों के आशियाने पर बुलडोज़र चलाना पूरी तरह अमानवीय और असंवैधानिक है। विधायक ने याद दिलाया कि सरकार ने पहले भूमिहीनों को 5-5 डिसिमल ज़मीन देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा आज तक अधूरा है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना बंदोबस्त किए किसी भी गरीब को उजाड़ने की कोशिश का डटकर प्रतिरोध किया जाएगा।

"सम्मानपूर्वक जीवन के अधिकार पर हमला": संदीप सौरभ

संदीप सौरभ ने आगे कहा कि यह कार्रवाई संविधान द्वारा दिए गए सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अधिकार पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा, "सरकार को गरीबों को ज़मीन देनी थी, लेकिन वह उन्हें बेघर करने की साजिश रच रही है।" विधायक ने पार्टी का रुख साफ करते हुए कहा कि भाकपा(माले) इस 'बुलडोज़र राज' के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी और किसी भी गरीब के घर को गिरने नहीं दिया जाएगा।

गरीब-विरोधी साजिश के खिलाफ एकजुट हुए भूमिहीन परिवार

पार्टी नेता अनवर हुसैन और आनंद यादव ने भी सभा को संबोधित किया। अनवर हुसैन ने कहा कि दशकों से बसे परिवारों को अचानक हटाना एक गहरी साजिश है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। वहीं आनंद यादव ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपनी नीति नहीं बदली तो इस संघर्ष को और भी उग्र बनाया जाएगा। आंदोलन में हजारों की संख्या में पहुंचे भूमिहीन परिवारों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की।

प्रशासन को चेतावनी: बिना बसाए उजाड़ने पर होगा कड़ा प्रतिरोध

आंदोलन के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि गरीबों के घरों को उजाड़ने की सूची वापस ली जाए और पहले उनके स्थायी आवास की बंदोबस्त की जाए। इस आंदोलन ने साफ कर दिया है कि पालीगंज में भूमिहीनों के मुद्दे पर राजनीति गर्माने वाली है और पार्टी इस मुद्दे पर पीछे हटने को तैयार नहीं है।