Bihar Job News : बिहार के 6 जिलों में आयोजित की गयी प्रवर्तन अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा, 62 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल

Bihar Job News : बिहार के 6 जिलों में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से प्रवर्तन अवर निरीक्षक के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसके लिए 68 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे.....पढ़िए आगे

Bihar Job News : बिहार के 6 जिलों में आयोजित की गयी प्रवर्तन
परीक्षा का आयोजन - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा प्रवर्तन अवर निरीक्षक की कुल-33 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए 28 मई 2025 को विज्ञापन निर्गत किया गया था। नियुक्ति प्रक्रिया के क्रम में रविवार को प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी। 

इस परीक्षा में कुल 40833 अभ्यर्थियों के लिए राज्य के 6 जिलों पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी चम्पारण (मोतीहारी) एवं पूर्णियाँ में कुल-68 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एक पाली में पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक आयोजित की गयी।

इस दौरान स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर जैमर का अधिष्ठापन कराया गया। वहीँ सीसीटीवी सर्विलांस की भी व्यवस्था की गयी। वहीँ प्रत्येक सेन्टर पर हॉट लाईन VoIP फोन का इंतजाम किया गया था। आयोग की ओर से परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश गेट पर अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कराई गयी। वहीँ परीक्षा के समय अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट ली गयी। परीक्षा के समय अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी तथा  विडियोग्राफी करायी गयी।

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 62 प्रतिशत उपस्थिति रही। किसी परीक्षा केन्द्र से कोई अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ। सभी जिलों में केन्द्राधीक्षकों, प्रशासन एवं पुलिस तथा अभ्यर्थियों का स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा कराने में पूर्ण सहयोग रहा। जिससे परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण, कदाचाररहित एवं स्वच्छता के साथ सम्पन्न हुई।

वंदना की रिपोर्ट