Bihar News: बिहार के खिलाड़ियों को मिला नया तोहफा, पूर्णिया में सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन, इतने करोड़ रुपए की लागत से हुआ निर्माण
Bihar News: बिहार के पूर्णिया में सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन किया गया। सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण 7.5 करोड़ रुपये की लागत से मिलेगी।

Bihar News: पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गुरुवार को 7.5 करोड़ रुपये की लागत से बने सिंथेटिक ट्रैक का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अत्याधुनिक खेल सुविधा को खिलाड़ियों के लिए खोल दिया गया है। उद्घाटन समारोह में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विवेकानंद सिंह और जिला अधिकारी अंशुल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ
जिला अधिकारी अंशुल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस सिंथेटिक ट्रैक से पूर्णिया समेत पूरे राज्य के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। अब यहां से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की प्रगतियात्रा के दौरान रंगभूमि मैदान में साइकिलिंग और हॉकी के लिए भी ट्रैक बनाने की घोषणा की गई थी। जिस पर कार्य जल्द शुरू होगा।
विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण धरोहर
पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विवेकानंद सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में बना यह सिंथेटिक ट्रैक विश्वविद्यालय की एक महत्वपूर्ण धरोहर है। इसे अब खिलाड़ियों के उपयोग के लिए खोला गया है। जिससे उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्णिया के युवा इस ट्रैक के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।
पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट