Purnia airport - सिर्फ 70 मिनट में पूर्णिया से कोलकात्ता, इंडिगो ने शुरू की बुकिंग, जानें किराया और टाइम
Purnia airport - पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले ही इंडिगो ने कोलकात्ता के लिए सीधी फ्लाइट सेवा की घोषणा की है। साथ ही फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है।

Purnia - जैसे जैसे पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है। शहर के लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है। वहीं अब एयरलाइंस कंपनियों ने भी पूर्णिया एयरपोर्ट में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है। बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान सेवा का विस्तार करते हुए इंडिगो एयरलाइन्स ने अब कोलकाता के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने का ऐलान किया है। इससे पहले, स्टार एयर ने अहमदाबाद के लिए सेवा की घोषणा की थी।
पूर्णिया से कोलकाता के बीच का सफर अब महज 70 मिनट में पूरा हो सकेगा, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा काफी सुविधाजनक हो जाएगी। इस रूट पर फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
तीन दिन मिलेगी सीधी उड़ान
इंडिगो एयरलाइन्स ने बताया कि पूर्णिया और कोलकाता के बीच सप्ताह में तीन दिन, यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सीधी उड़ानें संचालित की जाएंगी। इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 7924 दोपहर 12:30 बजे पूर्णिया से रवाना होकर दोपहर 1:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं, वापसी में उड़ान संख्या 6ई 7925 दोपहर 2:30 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर दोपहर 3:40 बजे पूर्णिया पहुंचेगी।
किराया और बुकिंग
यात्री इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्णिया-कोलकाता रूट के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। 15 सितंबर से शुरू हो रही इस सेवा के लिए न्यूनतम किराया ₹3115 निर्धारित किया गया है। यह नई सेवा सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए हवाई यात्रा को और सुलभ बनाएगी।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
पूर्णिया एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है और इसका उद्घाटन 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस नए एयरपोर्ट के शुरू होने से बिहार को चौथा हवाई अड्डा मिल जाएगा, जिससे समूचे सीमांचल क्षेत्र, साथ ही पड़ोसी पश्चिम बंगाल और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को भी हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। भविष्य में इस एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई जैसे अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है।