पीएम मोदी पर दिए विवादित बयान ने बढ़ाई राहुल गांधी की मुश्किलें, शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, जाने क्या है आरोप
Patna -बिहार में चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देना राहुल गांधी के लिए नई मुश्किलें पैदा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP), बिहार प्रदेश ने कांग्रेस नेता और संसद सदस्य राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत राहुल गांधी द्वारा 29 अक्टूबर 2025 को मुजफ्फरपुर और दरभंगा, बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर "अत्यधिक अपमानजनक, अभद्र और व्यक्तिगत टिप्पणी" करने के संबंध में की गई है ।
क्या था विवादित बयान?
शिकायत के अनुसार, राहुल गांधी ने अपने सार्वजनिक संबोधन में कहा, "चुनाव से पहले, अगर आप मोदी से पूछेंगे, तो वह वोट जीतने के लिए नाचेंगे (Before elections, if you ask Modi, he will dance to win votes)"। बीजेपी ने इस बयान को प्रधानमंत्री के पद के प्रति गहरा अपमान बताया है और कहा है कि यह शालीनता और लोकतांत्रिक मर्यादा की सभी सीमाओं को पार करता है । इसे व्यक्तिगत, उपहासपूर्ण और भारत गणराज्य के सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला बताया गया है ।
आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन
बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी का यह बयान मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (MCC) का सीधा उल्लंघन है, जो कहता है कि आलोचना केवल नीतियों, कार्यक्रमों और कार्य तक सीमित होनी चाहिए, न कि नेताओं के सार्वजनिक गतिविधियों से असंबद्ध निजी जीवन के पहलुओं पर। इसके अतिरिक्त, शिकायत में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123(4) का उल्लंघन भी बताया गया है, जिसके तहत चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के उद्देश्य से व्यक्तिगत चरित्र के झूठे या व्यक्तिगत बयान देना भ्रष्ट चुनावी आचरण माना जाता है ।
PM पद की गरिमा को ठेस पहुँचाने का आरोप
शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का पद राष्ट्र की संप्रभुता और गरिमा का प्रतिनिधित्व करता है । इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना शासन के सर्वोच्च कार्यालय में जनता के विश्वास को कम करता है और सार्वजनिक जीवन में राजनीतिक अश्लीलता को बढ़ावा देता है । बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की भाषा सार्वजनिक शिष्टाचार और नैतिक मानदंडों का उल्लंघन करती है ।
कड़ी कार्रवाई और सार्वजनिक माफी की मांग
बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया है । मांग की गई है कि उन्हें मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन और भ्रष्ट आचरण के लिए नोटिस जारी किया जाए । इसके साथ ही, उनसे बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने और चुनावी अभियान चलाने से एक निर्दिष्ट अवधि के लिए प्रतिबंधित करने की भी मांग की गई है, ताकि लोकतांत्रिक और चुनावी मर्यादा की पवित्रता बनी रहे ।
रिपोर्ट - वंदना शर्मा