Rahul Gandhi In Bihar: राहुल गांधी का नए साल में तीसरा बिहार दौरा, आज बेगूसराय में करेंगे पदयात्रा, युवाओं को करेंगे संबोधित
Rahul Gandhi In Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी आज बेगूसराय में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल होंगे। साथ ही राहुल गांधी युवाओं को आज बड़ा मैसेज भी देंगे।

Rahul Gandhi In Bihar: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी का यह इस साल में तीसरा बिहार दौरा होगा। राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के दौरे को अहम माना जा रहा है। राहुल हांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे बेगूसराय रवाना होंगे। जहां वो ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में भाग लेंगे, फिर पटना लौटकर दो अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी दिशा देंगे।
आज बिहार आ रहे राहुल गांधी
दरअसल, रविवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे बेगूसराय रवाना होंगे। जहां वे कांग्रेस द्वारा शुरू की गई पदयात्रा में शामिल होंगे। यह पदयात्रा कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही है। कन्हैया कुमार मूल रुप से बेगूसराय के रहने वाले हैं और जेएनयू के छात्र संघ के पूर्न अध्यक्ष भी हैं।
2 किलोमीटर पैदल चलेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी सुबह 9 बजे आईटीआई मैदान से शुरू होने वाली पदयात्रा में कन्हैया कुमार के साथ करीब 2 किलोमीटर तक पैदल चलेंगे। लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। इस पदयात्रा का उद्देश्य राज्य से हो रहे युवाओं के पलायन को रोकना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना है। बिहार में सरकारी नौकरियों की कमी और खाली पदों पर भर्ती नहीं होने को लेकर राहुल गांधी इस दौरे में युवाओं की आवाज बनने की कोशिश करेंगे। वे युवाओं से सरकार पर दबाव बनाने के लिए एकजुट होने की अपील करेंगे।
पटना में दो अहम कार्यक्रम
बेगूसराय से लौटने के बाद राहुल गांधी पटना में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सदाकत आश्रम पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। वे संगठन को मजबूती देने, बूथ स्तर पर तैयारियों और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। बताया गया है कि पार्टी जल्द ही ‘हर घर कांग्रेस का झंडा’ अभियान और पंचायत स्तर पर चौपाल कार्यक्रम शुरू करने जा रही है, जिसकी रणनीति भी इसी बैठक में बनेगी।
चुनावी माहौल गरमाया
राहुल गांधी के इस दौरे से बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस, राजद और वाम दलों के महागठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर को लेकर रणनीति बननी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने वक्फ कानून पर बीजेपी और जेडीयू को निशाने पर लिया, तो वहीं कांग्रेस ने सामाजिक मुद्दों को केंद्र में रखकर युवाओं को जोड़ने की कोशिशें तेज कर दी हैं।